जैसलमेर : बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सनी देओल बुधवार को अचानक भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे। तनोट माता मंदिर के दर्शन कर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ की सफलता की कामना की। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने DIG योगेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में उनका स्वागत किया।
तनोट माता मंदिर परिसर में आयोजित अभिनेता सनी देओल के सम्मान समारोह में जब BSF जवानों ने ग़दर फिल्म का गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाया तो अभिनेता सनी देओल अपने आपको रोक नहीं सके और जमकर ठुमके लगाए। गौरतलब है कि सनी देओल माता के दरबार में फिल्म की सफलता की कामना के लिए बुधवार सुबह 8 बजे दिल्ली से चार्टर प्लेन से गुपचुप जैसलमेर पहुंचे और दर्शन के बाद दोपहर करीब 2 बजे चार्टर से मुंबई के लिए लौट गए।

अभिनेता सनी देओल ने जवानों के साथ डांस किया।
गदर-2 की सफलता के बाद बढ़ी आस्था
गौरतलब है कि जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर से सनी देओल का खास नाता है। उनकी फिल्म बॉर्डर में सबसे पहले तनोट माता मंदिर को दर्शाया गया था और गदर-2 के प्रमोशन के लिए सनी देओल तनोट माता मंदिर आए थे। इसके बाद गदर-2 ने अपार सफलता अर्जित की थी। तबसे सनी देओल इस मंदिर को बहुत मानते हैं। इसलिए एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ की सफलता के लिए तनोट माता मंदिर पहुंचे, जो गुरुवार 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।
BSF जवानों की बातचीत
इस मौके पर सनी देओल ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से सटे तनोट राय मंदिर क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ गदर फिल्म के गानों पर जमकर डांस किया। इसके बाद अभिनेता ने BSF जवानों के साथ बातचीत की और विषम परिस्थितियों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे जवानों की सराहना की। सनी देओल ने कहा, ‘देश की प्रथम रक्षा पंक्ति के तौर पर विख्यात सीमा सुरक्षा बल के जवानों की कर्तव्यनिष्ठा पर देश को गर्व है। अंत में सीमा सुरक्षा बल की प्रशंसा की एवं शुभकामनाएं दी।

जवानों की हौसला अफजाई करते सनी देओल।
10 अप्रैल को रिलीज होगी ‘जाट’
‘जाट’ मूवी हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगु में 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर सन्नी देओल को काफी उम्मीदें हैं।
इन फोटोज में देखिए सनी देओल के जैसलमेर दौरे की झलकियां…

सनी देओल ने BSF जवानों के बैंड के गाए गाने पर अपने डांस मूव्ज दिखाए।

जैसलमेर में बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ फोटो खिंचवाई।

तनोट माता मंदिर में BSF DIG योगेंद्र सिंह राठौर ने सनी देओल का स्वागत किया।