श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर में सूने मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, कैश व अन्य घरेलू सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। परिवार सालासर और खाटूश्यामजी दर्शन करने के बाद अपने गांव गया हुआ था। इस दौरान पीछे से चोर मकान में घुसे और चोरी कर भाग गए। यह चोरी की घटना जिले के चूनावढ़ थाना क्षेत्र की है।

चोरी के बाद घर में बिखरा हुआ सामान।

चोरी के बाद घर में बिखरा हुआ सामान।

गेट तोड़कर मकान में घुसे चोर

पुलिस को दी रिपोर्ट में चांदवीर सिंह (45) निवासी बागपत (उत्तरप्रदेश) ने बताया- वह चूनावढ़ में नीलकंठ एनक्लेव, तीन एचएच में किराए के मकान में रहता है। दीपावली की छुट्टियां होने पर वह अपने परिवार के साथ सालासर-खाटूश्यामजी दर्शन करने के लिए गया हुआ था। जिसके बाद वह सीधा अपने गांव रमाला (बागपत) चला गया। पीछे से सूने मकान में देर रात को चोरों ने धावा बोल दिया। चोर घर का गेट तोड़कर मकान में घुसे और वारदात को अंजाम दिया।

वारदात के बाद मकान का टूटा हुआ गेट।

वारदात के बाद मकान का टूटा हुआ गेट।

बच्चे का स्कूल बैग भी ले गए चोर

चोर मकान में रखी अलमारी से 30 हजार कैश, सोने का हार, चेन, 2 अंगुठियां, 2 झुमके, स्कूल के डॉक्यूमेंट से भरा बैग और बच्चे का स्कूल बैग ले गए। ज्वेलरी की कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई गई है। चोरी के बाद पड़ोसी नत्थूराम शर्मा ने मकान का गेट खुला देखकर मकान मालिक को सूचना दी। जिसके बाद अगले दिन मकान मालिक अपने घर पहुंचा तो देखा कि मकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर सामान बिखरा हुआ था। मकान से चोरी हो चुकी थी।

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए 3 चोर

इसके बाद मकान मालिक ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए और पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी में 3 चोर घर में चोरी करते हुए दिखाई दे रहे है। मकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिए हैं। इसके बावजूद पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई जांच शुरू नहीं की। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है लेकिन पुलिस अभी तक एक आरोपी को नहीं पकड़ पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *