अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में सांसद चंद्रशेखर के सामने छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्र उनसे बात करना चाह रहे थे। कार्यकर्ताओं के रोकने पर हंगामा करने लगे।
दरअसल, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्रवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे थे। यहां पर वह एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में बतौर अतिथि शामिल हुए।
इसी दौरान छात्रों का एक गुट पहुंचा, कहने लगा-मुझे उनसे एक सवाल पूछना है। कार्यकर्ताओं ने छात्रों को रोक दिया। इससे नाराज छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया। छात्रों और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षा कर्मियों ने छात्रों को शांत कराया। इसके बाद कार्यक्रम शुरू हो सका।

देर रात तक जमकर हंगामा चलता रहा।
छात्रों ने गाड़ी को घेरा, रोकने की कोशिश
नगीना सांसद चंद्रशेखर जब अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पहुंचे तो छात्रों ने उनसे बात करनी चाही। इस दौरान उन्होंने सांसद की गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की। लेकिन, किसी तरह से कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने सांसद की गाड़ी को वहां से निकाला।
सांसद चंद्रशेखर ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए। एक मौजूदा सांसद को वह सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं और सांसद की गाड़ी पर हमला किया जा रहा है। छात्र उनसे क्या सवाल पूछना चाहते थे, उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है।

चंद्रशेखर ने कहा कि मैं सरकार से सवाल पूछना चाहता हूं।
चंद्रशेखर बोले-हमारी लड़ाई सरकार से
एएमयू में सांसद चंद्रशेखर ने कहा- मैं अपने समाज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। मेरी लड़ाई सरकार से है, जो वह जारी रहेगी। संविधान देश में सबसे ऊंचा है। संभल की जामा मस्जिद मामले में उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए।
संविधान में सभी को अपनी धार्मिक स्वतंत्रता मिली हुई है। हर धर्म और समाज के व्यक्ति को अपनी मान्यता के अनुसार अपने त्योहार मनाने की छूट है।
मथुरा में सरकार ने पीड़ित परिवार को 1 लाख रुपए मुआवजा दिया है। जबकि एक लाख में आजकल एक बाइक भी नहीं आती है। सरकार ने उन लोगों का मजाक बनाया है।

चंद्रशेखर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
काफिले पर हुए हमले पर रहे शांत
नगीना सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर मथुरा में हुए हमले के सवाल पर उन्होंने कहा- इस बारे में पुलिस प्रशासन और सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए। जब मौजूदा सांसद के ऊपर इस तरह के हमले हो सकते हैं तो आम आदमी की सुरक्षा का किस तरह की होगी।