औरैया : ‘पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। युवाओं के लिए जो सरकारी भर्तियां निकलती थीं, उसमें चाचा-भतीजे की जोड़ी की ऐसी नजर लगती थी कि वो रद्द हो जाती थीं। देश के युवा की उम्मीदें टूट जाती थीं और वह बेरोजगार रहता था। अब डबल इंजन की सरकार ने रोजगार के रास्ते खोले। वन डिस्ट्रिक्ट वन नेशन के तहत अब तक 2 करोड़ युवाओं को हमारी सरकार नौकरी दे चुकी है। सिर्फ यूपी पुलिस में ही अब तक डेढ़ लाख भर्तियां की जा चुकी हैं, जो रिकॉर्ड है।’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को औरैया में कही। यहां उन्होंने मक्का किसानों से बात की। इसके पहले योगी ने औरैया, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात में मक्का की फसल का हेलिकॉप्टर से सर्वेक्षण किया। औरेया के अजीतमल स्थित जनता महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में बच्चों को खिलौने बांटे। एक बच्चा रोने लगा तो उन्होंने से उसे गोद में लिया और खिलौना देकर शांत कराया। कार्यक्रम स्थल पर कृषि विभाग ने विशेष स्टॉल लगाए। सीएम ने किसानों को सम्मानित भी किया। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद हैं।
तस्वीरें…

सीएम योगी ने औरैया, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात में मक्का की फसल का हेलिकॉप्टर से सर्वेक्षण किया।

कार्यक्रम में एक बच्चा रोने लगा तो सीएम ने उसे गोद में लिया और खिलौना देकर शांत कराया।

इस दौरान योगी ने बच्चों को दही भी खिलाया।
सीएम योगी के भाषण के पॉइंट
औरैया में जल्द मकई पर MSP: योगी ने आईसीआरए के दौरे के बाद कहा कि मकई एक संपूर्ण पौष्टिक आहार है। स्वीट कॉर्न, बेबी कॉर्न, फ्यूल और बायोवेस्ट के रूप में इसकी उपयोगिता बढ़ी है। उन्होंने कहा- जल्द ही औरैया में मकई के लिए क्रय केंद्र बनाकर एमएसपी की घोषणा की जाएगी।

कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही।
अब मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन पर आऊंगा: सीएम ने कहा कि पहले किसी भी सरकार ने औरैया में मेडिकल कॉलेज की मांग नहीं उठाई। लेकिन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर हमने इसे मंजूरी दी। 250 करोड़ की लागत से लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो गया है। अगली बार जल्द ही मैं इसके उद्घाटन पर औरैया आऊंगा।
काशी का मंदिर औरंगजेब ने तोड़ा, अहिल्याबाई ने बनवाया: योगी ने कहा- पिछली सरकारों ने महापुरुषों का अपमान किया, जनता के साथ मक्कारी की। हमारी सरकार महापुरुषों और जनता दोनों का सम्मान करती है। काशी का मंदिर जो औरंगजेब ने तोड़ा था, उसे अहिल्याबाई ने फिर से बनाया। आक्रांताओं से क्षतिग्रस्त देश के अधिकांश मंदिरों को उन्होंने ही दोबारा स्थापित किया। इसीलिए हमने औरैया के विश्वविद्यालय का नाम बदलकर लोकमाता अहिल्याबाई के नाम पर रखा।

सीएम को कार्यक्रम के दौरान लकड़ी का हल दिया गया।
65 लाख युवाओं को मिला निवेश से रोजगार: सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने नौजवानों को रोजगार देने के लिए पारदर्शी व्यवस्था लागू की है। अब तक 2.16 लाख पुलिसकर्मियों और 1.60 लाख शिक्षकों की भर्ती की जा चुकी है। अन्य विभागों में भी पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां हुईं। सीएम ने बताया कि प्रदेश में निवेश के जरिए 65 लाख युवाओं को रोजगार मिला है। वहीं, ODOP (एक जनपद, एक उत्पाद) योजना से 2 करोड़ युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया है।

योगी कृषि विभाग के विशेष स्टॉल पर भी गए, वहां उन्होंने मक्के के बारे में जानकारी ली।
औरैया को मिली विकास कार्यों की सौगात
- औरैया में 272 करोड़ रुपए से रिजर्व पुलिस लाइन की स्थापना की जा रही।
- 250 करोड़ की लागत से जिला न्यायालय का निर्माण कार्य चल रहा।
- 24 करोड़ रुपए प्री-प्राइमरी शिक्षा पर खर्च किए जा रहे।
- 3 करोड़ कृषि विस्तार योजनाओं पर खर्च किए जा रहे।
इसके अलावा, औरैया को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम भी प्रगति पर है। इससे जिले को विकास का नया रास्ता मिलेगा।