झांसी : झांसी में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। ट्रक में 1800 Kg टमाटर लदा था। ट्रक के पलटते ही टमाटर हाईवे पर 50 मीटर के दायरे में बिखर गए।
बाजार में 80 से 120 रुपए किलो बिक रहे टमाटर की लूट न हो, इसके पुलिस मौके पर पहुंच गई। ट्रक की घेराबंदी कर ली, ताकि आस-पास के लोग टमाटर लूट न पाएं। सुबह तक पुलिस टमाटर की पहरेदारी करती रही। घटना गुरुवार (17 अक्टूबर) रात झांसी-ग्वालियर हाईवे के सीपरी बाजार की है।
सूत्रों के मुताबिक, गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन पुलिस को देखकर ट्रक के पास नहीं गए। टमाटर की पहरेदारी कर रही पुलिस का वीडियो सामने आया है।
पहले हादसे की 2 तस्वीर
ट्रक में कैरेट में रखे टमाटर करीब 50 मीटर दूर तक फैल गए।
हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एक दरोगा और 2 कॉन्स्टेबल सुबह तक तैनात रहे।
सड़क पर काफी दूर तक टमाटर बिखर गया था।
सुबह तक टमाटर को इकट्ठा करने का काम चलता रहा।
ट्रक हादसे में स्कूटी पर आ रही महिला भी घायल हुई है। उसकी स्कूटी का अगला हिस्सा टूट गया।
टमाटर की सुरक्षा में लगी रही पुलिस
बेंगलुरु से चले ट्रक में करीब 1800 Kg टमाटर लदा था। इस ट्रक को अर्जुन नाम का व्यक्ति बेंगलुरु से दिल्ली ले जा रहा था। ट्रक जैसे ही रात लगभग 12 बजे झांसी-ग्वालियर हाईवे पर सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में पहुंचा, तभी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया।
इस दौरान ट्रक के पीछे आ रही स्कूटी सवार महिला घायल हो गई। उसे अस्पताल भिजवाया गया। टमाटर बिखरने की खबर मिलते ही आस-पास के लोग हाईवे पर इकट्ठा होने लगे। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे। तभी पुलिस पहुंच गई।
बेंगलुरु से दिल्ली ले जाया जा रहा था टमाटर
ट्रक ड्राइवर अर्जुन ने कहा- मैं अनंतापुर(बेंगलुरु) से दिल्ली जा रहा था। ट्रक में टमाटर लदा था। अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई, जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हैल्पर को मामूली चोट आई है। महिला पीछे आ रही थी, जो ट्रक से टकरा गई, जिस कारण वह घायल हो गई।
यह ट्रक ड्राइवर अर्जुन हैं, इन्होंने हादसे के कारणों के बारे में बताया।
क्यों आसमान छू रहे टमाटर के दाम
दिल्ली और आसपास के राज्यों में टमाटर के दाम इन दिनों टमाटर रिटेल में 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। बताया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब हो गई। सप्लाई कम होने से टमाटर के दाम काफी बढ़ गए। जानकारों के मुताबिक, जब तक मार्केट में टमाटर की नई फसल नहीं आ जाती है तब तक दाम ऐसे ही बने रहेंगे।