दैनिक उजाला, मथुरा : साल 2024 के अंत और नए साल 2025 पर अगर आप परिवार के साथ मथुरा-वृंदावन जाने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए। बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने बुजुर्ग और बच्चों को अपने साथ नहीं लाने की अपील की है। मंदिर प्रबंधन का मानना है कि करीब 25 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
प्रबंधन ने भीड़ की वजह से 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक बीपी और शुगर के मरीजों, बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों और दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं से भीड़ अधिक होने पर मंदिर न आने की अपील की है।
25 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। जिसके कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए वृंदावन,बरसाना सहित विभिन्न स्थानों पर पहुंचेंगे
भीड़ का हिस्सा बनने से बचें
बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि श्रद्धालु भीड़ का आकलन कर ही वृंदावन आएं,भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। मंदिर में निर्धारित गेट से ही प्रवेश और निकास करें। मंदिर आने जाने के रास्ते अलग हैं इसलिए समस्याओं से बचने के लिए जूता चप्पल पहन कर न आएं।
मंदिर प्रबंधन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि श्रद्धालु भीड़ का आंकलन कर ही वृंदावन आएं,भीड़ का हिस्सा बनने से बचें। मंदिर में निर्धारित गेट से ही प्रवेश और निकास करें