मथुरा : मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि तालाब पोखरों को अवैध कब्जो मुक्त कराया जाए। उनका कहना है कि नहरों व बम्बो की खुदाई ठीक ढंग से की जाए जिससे किसानों को समस्याओं का सामना न करना पड़े , उन्होंने बिजली का निजीकरण न किये जाने की मांग की उन्होंने कहा है कि मांगे पूरी नही की गई तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
जिला अधिकारी कार्यालय पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई कार्यकर्ताओं का कहना था कि सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है और सरकार का प्रशासन भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है अधिकारी किसानों की सुनते नहीं है और ना ही कोई कार्य करते हैं इसके चलते उनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनपद नहर और माइनरों की सफाई नहीं की गई है जिसे किसानों को रवि की फसल के लिए पानी भी समय से उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और किसान बेहद परेशान है। जबकि किसानों के लिए सरकार तमाम तरह की योजनाएं लाने की बात कहती है लेकिन धरातल पर मथुरा जनपद में अधिकारी पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही मथुरा जनपद में ज्यादातर नहर ,पोखर, बम्बा पर अवैध कब्जे हो रहे हैं जिनको जिला प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द मुक्त कराया जाए।