दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा में बे मौसम पर हुई बारिश और ओला वृष्टि से अब किसान पूरी तरह से तबाह हो चुका है जनपद के नौहझील एवं बजाना क्षेत्र में सुबह तड़के हुई इस ओला वृष्टि से आम जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है और किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें भी खिंच गई है।

मथुरा के नौहझील और बाजाना क्षेत्र में जबरदस्त तेज हवाओं के साथ आई बारिश और फिर ओलावृष्टि ने अब किसानों की कमर तोड़ रख दी है। गेहूं ,सरसों जो ,की फसल पूरी तरह से बर्बाद होती दिख रही है क्योंकि जबरदस्त हुई ओलावृष्टि से अब किसान पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से ओलावृष्टि हो रही है जिसकी वजह से किसानों की पकी हुई खेतों में खड़ी फसल भी नष्ट हो चुकी है।

ओलावृष्टि के बाद की तस्वीरें…

सुबह तड़के हुई बारिश और ओलावृष्टि से सड़क एवं मार्ग भी पूरी तरह से सफेद बर्फ की चादर से ढके हुए दिखाई दे रहे हैं इन्हें देखकर किसान पूरी तरह से चिंतित है क्योंकि उनके खेतों में भी इसी तरीके से फसल को ओलावृष्टि ने अपनी चादर में ढक लिया है।

स्थानीय किसान शिवकुमार तोमर ने बताया कि सुबह तड़के हुई ओलावृष्टि करीब आधे घंटे से अधिक रही जिसके कारण सड़क सफेद चादर की तरह दिखाई दी तो वही किसानों की खेतों में खड़ी पक्की फसल भी पूरी तरह से अब बर्बाद होने की कगार पर है क्योंकि ऑल से फसल पूरी तरह से टूट चुकी है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर ने मथुरा जनपद के विभिन्न इलाकों में हुई बरसात और ओलावृष्टि में किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए आगरा मंडलायुक्त को पत्र भी जारी किया है उन्होंने कहा कि जिन किसानों की बरसात और ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है उन्हें 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner