मुरादाबाद : मुरादाबाद में 12 साल की एक दलित लड़की को 5 लड़कों ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला दी। फिर उसके साथ एक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के केबिन में गैंगरेप किया। आरोपियों ने पीड़िता का न्यूड वीडियो भी अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया।

धमकी दी- अगर किसी को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। इसके बाद भी आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। पड़ोसन ने पीड़िता की मां को वीडियो दिखाया।

मंगलवार को पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ FIRदर्ज कराई है। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपी भी दलित और नाबालिग हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे के पड़ोसी हैं। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

मां बोली- पड़ोसन ने वीडियो दिखाया तब जानकारी हुई

पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया- मेरी 12 साल की बेटी पिछले कुछ समय से गुमसुम थी। मैंने उससे कई बार पूछा, कि क्या बात है, मगर उसने कुछ नहीं बताया। सोमवार को पड़ोसन घर आई और मोबाइल पर एक वीडियो दिखाया।

देखा कि वीडियो में मेरी बेटी थी। जिसमें वह न्यूड थी। आरोपी उसके साथ रेप कर रहे थे। वीडियो देखने के बाद मैंने जब बेटी से पूछा तो वह रोने लगी।

पीड़िता ने बताया कि चीज दिलाने के बहाने ले गए

उसने बताया- 8 मई को शाम करीब 4 बजे मैं घर के बाहर खेल रही थी। तभी पड़ोस में रहने वाले 5 लड़के आए। चीज दिलाने के बहाने मुझे पास के डायमंड जूनियर हाईस्कूल में ले गए। यहां एक लड़के के पास स्कूल की चाबी थी।

उसने स्कूल का दरवाजा खोला और हम सभी लोग अंदर पहुंच गए। फिर आरोपियों ने स्कूल के मेन गेट को अंदर से बंद कर लिया। आरोपी मुझे प्रिंसिपल के केबिन में ले गए। जहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक पिलाई। इससे में नशे की हालत में हो गई।

फिर पांचों ने मेरे साथ रेप किया। रेप का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया। आरोपियों ने वीडियो दिखाकर मुझे धमकी दी, कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। मेरे मां-बाप को भी जान से मार देंगे।

क आरोपी का पिता स्कूल का चौकीदार, चाबी वही लाया

पुलिस ने बताया- आरोपियों में से एक का पिता डायमंड स्कूल में चौकीदार है। इसलिए उसके घर पर स्कूल की चाबी थी। वह अपने घर से चाबी लेकर पहुंचा और स्कूल का गेट खोलकर पीड़िता को अंदर ले गए। यहां प्रिंसिपल रूम में ले जाकर पहले कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ दिया। जब लड़की बेहोश हो गई तो पांचों ने उसके साथ रेप किया।

इंस्पेक्टर सिविल लाइन मनीष सक्सेना ने बताया, मुकदमा दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन सभी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। घटना में शामिल सभी आरोपी भी नाबालिग हैं। इनकी उम्र भी 12 से 15 साल के बीच है। आरोपी शहर के एक स्कूल में 7 वीं से लेकर 9वीं कक्षा तक के छात्र हैं। बुधवार को इन सभी को किशोर न्याय बोड्र के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *