रेवाड़ी : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा से अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सबसे चर्चित हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा है, जो ‘ट्रैवल विद जो’ यूट्यूब चैनल चला रही थी।
ज्योति पाकिस्तान के नेशनल डे पर वहां की एंबेसी में इफ्तार पार्टी में शामिल हुई थी। उसने अपने चैनल पर इसका वीडियो डाला था, जिसमें उसने पाकिस्तान के वेलकम करने की खूब तारीफें की थीं। इन वीडियोज की वजह से ही वह सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आई।
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद गूगल पर उन भारतीय यूट्यूबर्स खासकर हरियाणा से ताल्लुक रखने वालों को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है, जो पाकिस्तान की यात्रा करके आ चुके हैं।
इनमें विकास श्योराण व उनकी पत्नी ऋतु खोखर के अलावा पवन टोकस व उनकी पत्नी ऋतु सांगवान और रोहतक के नवांकुर शामिल हैं। ये सभी पिछले एक-दो साल के दौरान पाकिस्तान होकर आए हैं। खास बात यह है कि हर किसी ने अपने तरीके से पाकिस्तानी एंबेसी की तारीफ की है। विकास श्योराण ने तो यहां तक कहा है कि हमने 5 दिन का वीजा मांगा था, हमें तो एक महीने का दिया गया।
उधर, पाकिस्तान के साथ ज्योति मल्होत्रा का कनेक्शन सामने आने के बाद हरियाणा सरकार अब पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरतने की तैयार कर रही है। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाया जाएगा। CM नायब सैनी ने इसके निर्देश दे दिए हैं।
पाकिस्तान की यात्रा करने वाले हरियाणवी यूट्यूबर्स के बारे में जानिए…

पाकिस्तानी यात्रा के दौरान सम्मानित किए गए विकास श्योराण और उनकी पत्नी ऋतु।
- विकास श्योराण के साथ रहा प्रोटोकॉल अफसर : श्योरांस नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले विकास श्योराण करनाल के रहने वाले हैं। वे अपनी पत्नी रोहतक की कंसाला गांव की रहने वाली ऋतु खोखर के साथ यूट्यूब पर वीडियो डालते हैं। पाकिस्तान में टूर के दौरान बॉर्डर क्रॉस करते ही वाघा से एक प्रोटोकॉल अफसर विकास श्योराण के साथ करीब 2 दिन तक रहा। इसका जिक्र उन्होंने अपने वीडियो ब्लॉग में किया है। विकास श्योराण और ऋतु खोखर को पाकिस्तानी लोगों ने खूब सारे गिफ्ट भी दिए थे। इसका जिक्र उन्होंने खुद वीडियो ब्लॉग में किया है।

पाकिस्तान में नवाज शरीफ की पार्टी के नेता राणा महमूद उल हसन से मुलाकात करते विकास श्योराण और उनकी पत्नी ऋतु।
- ISI ऑफिस के बाहर तक गए विकास और उनकी पत्नी: विकास श्योराण तो पाकिस्तान में ISI ऑफिस के बाहर तक गए हैं। अपने एक ब्लॉग में उन्होंने ISI ऑफिस भी दिखाया है। उन्होंने कहा कि सड़क पर ऐसे कैमरे लगे हैं कि अंदर ऑफिस में बैठे लोग कार से ही हमारी आवाज सुन सकते हैं। ब्लॉग में उनकी पत्नी ने कहा कि आम तौर पर यहां विदेशियों को आने की अनुमति नहीं होती, खासकर इंडियन तो बिल्कुल भी नहीं। मगर, हम यहां पर भी पहुंच गए हैं।
नवाज शरीफ सरकार के MP से मिले : विकास श्योराण और ऋतु खोखर पाकिस्तान में गए तो उन्होंने नवाज शरीफ की पार्टी के नेताओं से मुलाकात की। दोनों जिनसे मिले, उनमें नवाज शरीफ की पार्टी के नेता राणा महमूद उल हसन भी शामिल रहे। वह पाकिस्तान में 2 बार MP और 2 बार MLA रहे चुके हैं। राणा इकबाल पाकिस्तान के मुल्तान से MP रहे हैं। राणा मुस्तकीम यूनियन काउंसिल के चेयरमैन हैं। ज्योति मल्होत्रा ने भी नवाज शरीफ की बेटी मरियम से मुलाकात की थी।
दिल्ली के पवन टोकस, चरखी दादरी की पत्नी ऋतु सांगवान

पाकिस्तान की यात्रा पर अपनी पत्नी के साथ पवन टोकस।
- NOHRA संगठन से वॉट्सऐप से जुड़े पवन टोकस: ऑस्ट्रेलियन पीआर हासिल कर चुके पवन टोकस अपने नाम से ही यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वे मूल रूप से दिल्ली के मुनिरका के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी पत्नी ऋतु सांगवान हरियाणा के चरखी दादरी के चंदेनी गांव की रहने वाली हैं। एक वीडियो में पवन बताते हैं कि वह पाकिस्तान में एक्टिव संगठन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर हरियाणवी रेस्टिट्यूशन ऑफ आर्ट्स (NOHRA) से जुड़े हुए हैं। यह संगठन हरियाणा से माइग्रेट लोगों का संगठन है, जो वहां हरियाणवी कल्चर, लैंग्वेज को बचाने, स्कूलों में हरियाणवी भाषा में पढ़वाने की कोशिश में जुटा है।
- पाकिस्तानी शादी में पत्नी के साथ किया डांस : एक ब्लॉग में पवन टोकस बताते हैं कि जर्मनी वीजा होने के कारण ही उनका पाकिस्तान दौरा संभव हो सका है। भारतीय वीजा होता तो यह शायद कभी संभव ही नहीं होता। वह बताते हैं कि पाकिस्तान के सिंध में और पंजाब प्रांत में करीब साढ़े तीन करोड़ लोग हरियाणवी भाषा बोलते हैं। उनके कल्चर तक सेम हैं, शादी की रस्में रिवाज भी सेम हैं। यहां भी जूता चुराई की रस्म होती है। ये लोग बड़े मेहमानवाजी हैं। मैंने और मेरी पत्नी ने तो एक शादी भी अटेंड की, जहां डांस भी किया।
- यूट्यूबर्स को बुलाती है पाकिस्तानी एंबेसी: नवांकुर यूट्यूब पर ‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से चैनल चलाते हैं। नवांकुर ने भी पाकिस्तान की यात्रा कर उसका वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था। एक वीडियो में वे ज्योति मल्होत्रा के साथ भी दिखाई दिए। इसी के बाद से वे पुलिस की रडार पर आ गए हैं। हालांकि, वे भारत में नहीं है, लेकिन वे अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर 2 बार इस बारे में सफाई दे चुके हैं।
- मैं अकेला नहीं था, 700-800 लोगों की गैदरिंग थी: अपनी सफाई में नवांकुर कहते हैं कि मैं अकेला नहीं था। वहां 700-800 लोगों की गैदरिंग थी। उसमें से 500 लोग इंडिया से थे। 50-60 दूसरे देशों के डिप्लोमैट्स थे। मेरे साथ फोटो में एक सरदार जी दिख रहे हैं, वह भी यूट्यूबर थे। मैं कोई स्पेशल डिनर करने के लिए नहीं गया था। मुझे स्पेशल नहीं बुलाया गया था। पाकिस्तान हर साल हजारों लोग जाते हैं। हिंदू और सिख जत्था जाता है। उनके ऑर्गेनाइजर्स को भी पाकिस्तान इनवाइट करता था। मैं यूट्यूबर हूं, इसलिए हाईलाइट हो रहा हूं। जिन-जिन पर पुलिस को शक था, उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुझ पर शक नहीं था तो मुझे गिरफ्तार नहीं किया गया है। मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पाकिस्तान से जुड़े यूट्यूब चैनल खंगालेगी सरकार
हरियाणा सरकार जल्द यूट्यूबरों पर पाबंदियों लगाएगी। इसके लिए बाकायदा स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) बनाया जाएगा। इसमें खास तौर पर पाकिस्तान का गुणगान करने वाले यूट्यूबरों पर सख्ती बरती जाएगी। ACS डॉ. सुमिता मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश में जो भी यूट्यूब चैनल चल रहे हैं, उनका रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए स्पेशल सैल बना दिए गए हैं। जो भी यूट्यूब चैनल किसी भी तरह से पाकिस्तान से जुड़े हैं और स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।