मुरादाबाद : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। सपा सांसद राम गोपाल यादव ने मुरादाबाद में वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

प्रोफेसर रामगोपाल ने मंच से कहा- ऑपरेशन सिंदूर की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी के साथ शामिल विंग कमांडर व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव है..*** है। लेकिन भाजपा ने राजपूत समझकर व्योमिका के बारे में कुछ नहीं कहा, जबकि मुसलमान होने पर भाजपा के मंत्री ने कर्नल सोफिया कुरैशी काे गाली दी।

प्रोफेसर रामगोपाल यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा- ऑपरेशन सिंदूर में एयर ऑपरेशन को अंजाम देने वाले एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती यादव हैं। प्रोफेसर ने कहा- एक मुसलमान, दूसरा जाटव और तीसरा यादव…ये तीनों को पीडीए के ही हैं। ये पूरा युद्ध तो पीडीए ने ही लड़ा। भाजपा किस आधार पर इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए सुर्खियों में आई थीं।

पढ़िए रामगोपाल ने क्या-कुछ कहा…

उन्होंने कहा- आपने तो टीवी पर देखा ही होगा कि पाकिस्तान से युद्ध के बीच सीजफायर का ऐलान पहले किसने किया..ट्रंप ने न…। तो इसके बाद ये कहना तो नहीं चाहिए, लेकिन जब-जब पाकिस्तान से युद्ध हुआ। हम जीते, लेकिन हमारे संस्कार और मौजूदा नेतृत्व ने उस जीत को पराजय बना दिया।

सेना वहां जीती है, अगर दो दिन और युद्ध होता तो परिणाम कुछ और भी हो सकते हैं। पाकिस्तान के आतंकी मारे जा रहे हैं या नहीं…यहां तिरंगा यात्री निकाल रहे हैं। ये सिर्फ चुनाव को देखकर सब करते हैं। किसी पॉलिटिकल पार्टी को लेकर क्यों नहीं तिरंगा यात्रा नहीं निकाली। क्या बॉर्डर पर BJP लड़ रही थी?

उन्होंने कहा- अभी हमने देखा कि दो दिन तक पाकिस्तान से युद्ध चला। फिर किसी ने धमकाकर युद्ध रुकवा दिया। शांति की तुलना युद्ध से नहीं की जा सकती , लेकिन दुष्ट के साथ दुष्टता का ही व्यवहार करना चाहिए, ऐसा शास्त्र कहते हैं। अभी तक जब भी पाकिस्तान से भारत का युद्ध हुआ है,इसमें भारत ही जीता है। लेकिन कभी राजनीतिक नेतृत्व ने इसका श्रेय लेने की कोशिश नहीं की। पहला मौका है जब देश का मौजूदा राजनीतिक नेतृत्व सेना के श्रेय को हड़पना चाहता है।प्रोफेसर रामगोपाल बोले- जब सीज फायर हुआ ताे सबके दिमाग में था कि अब आतंकी हमले नहीं होंगे। लेकिन जम्मू कश्मीर में सेना रोज आतंकवादियो को मार रही है। इसका मतलब है कि अभी भी रोजाना आतंकी सरहद के उस पार से इधर आ रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। प्रोफेसर बोले- ये (भाजपा) तो केवल चुनाव के लिए काम करती है।

प्रोफेसर ने मंच से सवाल पूछा- क्या भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बॉर्डर पर युद्ध लड़ने गए थे। क्या भाजपा नेताओं के बच्चे युद्ध लड़ने बॉर्डर पर गए थे ? अगर ऐसा नहीं है तो फिर सिर्फ एक पार्टी इसका श्रेय लेने की कोशिश क्यों कर रही है। सरकार सभी पार्टियों को विश्वास में लेकर तिरंगा यात्री निकालती।प्रोफेसर बोले- कर्नल सोफिया कुरैशी को इनके मंत्री ने गालियां दीं। हाईकोर्ट को इनके खिलाफ एफआईआर के आदेश करने पड़े।

MP के मंत्री ने की थी सौफिया कुरैशी पर टिप्पणी

इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए थे। वहीं एमपी हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर FIR की भाषा पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR को सिर्फ खानापूर्ति बताया है। मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा कि आप संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति हैं। जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए।

बता दें कि मंत्री विजय शाह ने एमपी हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। सर्वोच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह की याचिका स्वीकार कर ली है।

अब विंग कमांडर व्योमिका को जानिए…

स्‍पेशलिस्‍ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं विंग कमांडर व्योमिका

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं। वो चुनौतीपूर्ण इलाकों में चेतक और चीता जैसे स्‍पेशलाइज्ड हेलिकॉप्‍टर ऑपरेट करती हैं। वो अपने परिवार में सशस्त्र बलों में शामिल होने वाली पहली महिला हैं और पिछले 21 साल से एयरफोर्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *