सहारनपुर : दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर काम करने वाली एयर इंडिया की महिला कर्मचारी ने अपनी महिला अधिकारी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। आरोप है- माथे पर टीका लगाकर ड्यूटी पर जाने पर उन्हें परेशान किया गया। कहा गया कि टीका लगाकर ड्यूटी पर नहीं आ सकते हैं। जबकि महिला कर्मचारी 2.5 साल से टीका लगाकर ही ऑफिस पहुंच रही थी। उन्होंने करीब 5 मिनट के 2 वीडियो जारी किए हैं। कहा – अगर हिंदू देश में रहकर टीका नहीं लगा सकती तो फिर पाकिस्तान जाकर रहना ही ठीक है। अब मैं यह नौकरी छोड़ रही हूं। उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर कार्यालय में तहरीर भी सौंप दी है।
अब पूरा मामला समझिए…
चंचल त्यागी सहारनपुर की रहने वाली हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने 2 वीडियो जारी किए हैं।
मेरी PCM मुस्लिम हैं, कहती हैं – टीका अलाउ नहीं
चंचल त्यागी सहारनपुर में रहती हैं। उन्होंने वीडियो जारी करके कहा – मैं दिल्ली टर्मिनल-3 पर एयर इंडिया कंपनी में बतौर असिस्टेंट की तरह काम करती हूं। मुझे 2.5 साल जॉब करते हुए हो चुके हैं। मैं ड्यूटी पर माथे पर टीका लगाकर जाती हूं। मुझे कभी किसी ने कुछ नहीं कहा। मगर अब हमारी सीनियर PCM मुझे कहती है कि टीका लगाना अलाउ नहीं है। वह एक मुस्लिम हैं।
मैंने कहा- मैडम मैं कई साल से पूजा-पाठ करके टीका लगाने के बाद ही अपना काम-काज शुरू करती हूं। फिर उन्होंने कहा – टीका लगाना ग्रुमिंग में अलाउ नहीं है। मैंने कहा कि टीका लगाना नहीं छोड़ सकती। तब से उन्होंने टॉर्चर करना शुरू किया। हमारे DM नए आए, उन्होंने छुट्टी वगैरह को लेकर खूब पूछताछ शुरू कर दी। वॉशरूम जाने पर भी पूछताछ होने लगी। अब मेरी लोकेशन चेंज करवा दी गई। जबकि मुझे कई एप्रेशसन लेटर मिले। पैसेंजर के फीडबैक भी मुझे लेकर काफी अच्छे रहे हैं। मैंने कुछ कहा नहीं, इन्होंने मेरी शिफ्ट भी बदलवा दी। मेरी 8 घंटे की ड्यूटी के बावजूद मेरा हाफ डे लगवा रहे हैं।
यह शिकायत चंचल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सौंपी है…
यह लेटर चंचल ने पुलिस को सौंपा है।
मुस्लिम स्टाफ 5 बार नमाज जाता है, मैं टीका भी नहीं लगा सकती
मेरी मां के इलाज के लिए मैंने छुट्टी ली हुई है, मगर वो छुट्टी भी कैंसिल कर दी गई। यहां तक कि मेरी दिवाली की छुट्टी भी कैंसिल कर दी है। अब मैं यही कहना चाहती हूं कि अगर हिंदू देश में रहकर भी हम टीका नहीं लगा सकते तो फिर पाकिस्तान में रहना ही ठीक है।
मुस्लिम स्टाफ दिन में 5 बार नमाज पढ़ने चला जाता है। तो फिर मैं पूछना चाहती हूं कि इन लोगों को मेरे टीका से क्या दिक्कत हो रही है। अब ये मामला मेरे टीके और स्वाभिमान का है, इसलिए मुझे नौकरी छोड़नी पड़ेगी। मैं एक कट्टर हिंदू हूं, इसलिए 15-20 हजार की नौकरी के लिए हिंदुत्व खत्म कर लूं।