प्रयागराज : महाकुंभ का 32वां दिन है। आज दोपहर 12 बजे तक 44.76 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। 13 जनवरी से अब तक 48.29 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। एक्टर विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे। बोट से सवारी की। इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।
एक्टर ने कहा-महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहा था। खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी महाकुंभ पहुंचे।
वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय भी अपनी कैबिनेट के साथ महाकुंभ पहुंचे। सीएम ने राज्यपाल रामेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह और अपने सभी विधायकों के साथ संगम में डुबकी लगाई।
गुरुवार को महाकुंभ में रोज की तुलना में कम भीड़ है। ऐसे में ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े, इसलिए ई-रिक्शा और ऑटो को मेले की एंट्री गेट तक आएंगे।
देखें 2 तस्वीरें…

एक्टर विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे। उनके साथ मंत्री नंदी भी मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ सीएम ने राज्यपाल, विधानसभा अध्यक्ष और अपने सभी विधायकों के साथ संगम में डुबकी लगाई।
महाकुंभ के चलते प्रशासन ने डीएलएड की दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं। पढ़ाई ऑनलाइन होगी।
आज 13 फरवरी से ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। जाम में फंसने से अगर किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है तो बोर्ड नई डेट पर उसकी परीक्षा कराएगा।
हाइकोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को लेकर जनहित याचिका पर शुरू की सुनवाई
महाकुंभ में 29 जनवरी की भगदड़ में लापता लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए न्यायिक निगरानी समिति गठित करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूण भंसाली और जस्टिस क्षितिज शैलेन्द्र की खंडपीठ ने इस मामले पर आज सुनवाई की। याची के वकील को घटना से सम्बन्धित तथ्य रिकॉर्ड पर लाने को कहा है। कोर्ट इस याचिका पर 19 फरवरी को सुनवाई करेगी।