दैनिक उजाला, मथुरा : मथुरा के वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में निकास द्वार से प्रवेश पर केंद्रीय मंत्री अड़ गए। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो कार्यकर्ताओं ने गार्ड से धक्का-मुक्की की। आरोप है कि केंद्रीय मंत्री और उनके साथ के लोग जबरन अंदर घुस गए। इसके बाद मंदिर के वीआइपी कटहरे में पहुंचकर उन्हें दर्शन किए। मंदिर के सिक्योरिटी इंचार्ज नीरज ठाकुर का कहना है कि उन्होंने राज्यमंत्रई से दो नंबर गेट से प्रवेश की अपील की तो मंत्री के समर्थकों ने गार्डों को धक्का दिया। कुछ बाउंसर भी साथ में थे जिन्होंने नीरज को पकड़ लिया और काफिला अंदर प्रवेश कर गया।

तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में शनिवार की दोपहर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा पहुंचे। यहां बांके बिहारी मंदिर के निकास द्वार पर सुरक्षा गार्ड प्रभारी ने उन्हें रोक दिया। मंत्री से गेट पर धक्का-मुक्की और अभद्रता भी हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

वह गेट संख्या एक से ही मंदिर में प्रवेश करने की जिद करने लगे। सुरक्षा गार्ड और पुलिसकर्मियों ने रोका तो कार्यकर्ता और सुरक्षागार्ड के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। अंत में मंत्री को बांके बिहारी मंदिर के निकास द्वार से ही प्रवेश किया। यह घटना मंदिर की गेट संख्या एक पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

सुरक्षागार्ड ने मामले की जानकारी पुलिस और मंदिर प्रबंधन को दी है। मंदिर प्रबंधन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जानकारी में जुटा है। उधर, इस मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा का कहना है कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है, वह कुछ नहीं बोलेंगे। मंदिर प्रबंधक मुनीश शर्मा का कहना है कि मामले की जानकारी की जा रही है।

सुरक्षा गार्ड प्रभारी नीरज ठाकुर ने बताया कि पिछले वर्ष जन्माष्टमी की रात को दो श्रद्धालुओं की मौत के बाद से मंदिर के प्रवेश द्वार और निकास द्वारा निर्धारित कर दिए गए हैं। मंदिर का गेट नंबर एक निकास द्वार है। वीआईपी के दर्शन के लिए बांके बिहारी मंदिर का कोई गेट निर्धारित नहीं है। सभी को दो और तीन नंबर गेट से ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है। इसीलिए मंत्री को भी रोका गया। उन्हें भी दो नंबर गेट से प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन वह नहीं माने। जबरन गेट नंबर एक से ही मंदिर में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner