• रियल इंटरनेशनल स्कूल में जीएलए विश्वविद्यालय के सीईओ ने बच्चों को किया मोटीवेट

दैनिक उजाला, मथुरा : शिक्षा जगत के धूमकेतु, मानवता के प्रतीक, राष्ट्र-प्रसिद्ध प्रेरक, टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल जीएलए यूनिवर्सिटी के सीईओ एवं मोटिवेशनल स्पीकर नीरज अग्रवाल ने अडूकी स्थित रियल इंटरनेशनल के बच्चों को मोटीवेट किया।

मॉटिवेशनल सेशन के दौरान जीएलए विश्वविद्यालय के सीईओ नीरज अग्रवाल ने कहा कि कोई भी लक्ष्य विद्यार्थी जीवन से बड़ा नहीं है। शिक्षा के दौरान विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर ले तो, कोई कठिन रास्ता उसके आडे़ नहीं आ सकता। चुनौतियां आती हैं, लेकिन लक्ष्य पर अगर फोकस है तो, फिर हर चुनौती का भी डटकर मुकाबला आसानी से हो जाता है। ऐसी ही प्रेरणादायक बातें सीईओ ने विद्यार्थियों को बताईं। लगभग एक घंटे के सेशन में नीरज ने वास्तविक जीवन से जुड़े हुए व तार्किक संदेशों तथा अनुभवों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

विद्यालय के चेयरमैन गंगा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि अगर ऐसे सेशनों की विद्यालयों के छात्रों को आगे बढ़ने के लिए अतिआवश्यकता है। उन्होंने जीएलए के सीईओ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी ऐसे सेशन लेने का आग्रह किया।
इस दौरान विद्यालय के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त शिक्षकगणो एवं प्रबंधन का उत्साह व उल्लास चरम पर था। शिक्षिका शिखा, शुभी, गरिमा, पूनम ने सम्पूर्ण व्यवस्था को संभाला व संचालन हेमलता ने किया। विद्यालय के डायरेक्टर पुनीत प्रजापति व सिमर प्रजापति ने गुलदस्ता व स्मृति चिन्ह भेंटकर जीएलए के सीईओ का स्वागत किया। प्रधानाचार्य पंकज अग्रवाल ने पटुका पहनाकर सम्मानित किया।

सेशन के दौरान अनेकों बच्चों व शिक्षकों द्वारा पूछे गए कई जटिल प्रश्नों का उत्तर श्री अग्रवाल ने बड़ी ही सहजता से दिया व भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मोनिका, प्रियंका व शिक्षिका पूनम कुंतल द्वारा हस्त निर्मित तस्वीर नीरज अग्रवाल को भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner