• स्वर यंत्र में हुई गांठ को बाहर निकालकर केएम डाक्टरों ने दिया मरीज को नया जीवन

दैनिक उजाला, मथुरा : केएम स्वास्थ्य की राजधानी में ईएनटी विभाग की असिटेंट डाक्टर साक्षी जैन, डा. दीपक सिंघल ने बोल नहीं पा रहे मरीज के लैफ्ट वोकल फोल्ड पॉलीप सर्जरी कर उसकी जान बचाई है। ऑपरेशन से पूर्व वह बोल नहीं पा रहा था।

32 वर्षीय अवधेश पुत्र करन निवासी भरतपुर(राजस्थान) के पांच माह पूर्व गले में गांठ होने के कारण साफ बोल नहीं पा रहा था। भरतपुर जिले में कई अस्पतालों में दिखाने के बाद भी उसे कोई फायदा नहीं हुआ। किसी पड़ौसी द्वारा केएम हॉस्पिटल की सलाह दी गई तो करन अपने पुत्र अवधेश को लेकर केएम अस्पताल पहुंचा यहां नाक-कान-गला विभाग की डा. साक्षी जैन और डा. दीपक सिंघल ने 26 नवम्बर को मरीज की प्रारंभिक जांच की जिसमें पता लगा कि मरीज के गले के अंदर स्वरतंत्र में गांठ है, जिसके कारण मरीज साफ बोल नहीं पा रहा था। ईएनटी की असिटेंट डा. साक्षी जैन, डा. निशांत गिल, डा. दीपक सिंघल ने उसकी दूरबीन से सर्जरी कर गांठ को जांच के लिए भेजा है, फिलहाल मरीज स्वस्थ है।

डा. साक्षी जैन ने बताया कि अवधेश मरीज के स्वरतंत्री में गांठ हुई थी जिसे पॉलीप कहा जाता है। जिसके कारण वह साफ बोल नहीं पा रहा था। ऑपरेशन के बाद गांठ को निकाल कर जांच को भेजा है। फिलहाल मरीज अब स्वस्थ है, एक सप्ताह में वह पहले की तरह बोल सकता है।

डा. साक्षी जैन ने लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि प्रांरभिक समय में अगर किसी को बोलने में दिक्कत, आवाज में भारीपन, आवाज का टूटना, दर्द होना जैसी शिकायत हो तो वह इसका जल्द से जल्द इलाज करायें। जिससे आप स्वस्थ हो सकते है। मरीज के स्वस्थ होने पर उसके परिजनों ने केएम हॉस्पिटल का आभार जताया है।

केएमयू के कुलाधिपति एवं जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, एडीशन मेडिकल सुप्रीडेंट डा. आरपी गुप्ता, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने ईएनटी विभाग के चिकित्सकों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner