- जिपंअ के भाई और सुपुत्र ने किया 22 लाख रुपए के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ
मथुरा : जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि देवी सिंह एवं उनके सुपुत्र पार्थ चौधरी ने बछगांव पंचायत का छोटा सा मजरा नगला चेतनगढ़ में पंचायत निधि से 22 लाख लागत से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने जिपंअ प्रतिनिधि का चांदी का मुकुट एवं माला पहनाकर व साफा बांधकर स्वागत किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने बताया कि गांव से गांव जुड़ें, पंचायत से पंचायत जुड़े यही मेरा सपना है, जनसेवा मेरा संकल्प है, मथुरा का विकास मेरी प्राथमिकता शुरू से रही है। बचगांव पंचायत का छोटा सा मजरा चेतनगढ़ है, जिसमें सिर्फ़ 5 घर हैं, यह घर दसों सालों से विकास के लिए उपेक्षित रहा है। यहां कोई पक्का रास्ता नहीं है और न ही सरकारी योजनाएं यहां आज तक पहुंची है, लेकिन विकास पर सबका समान अधिकार है, चाहे गांव छोटा हो या बड़ा हो।
बछगांव पंचायत के नगला चेतनगढ़ की स्थिति का पता चला, तो तुरंत बिना देर किए 22 लाख रुपये की लागत से पक्के रास्ते के निर्माण की स्वीकृति दे दी। आज गर्व की बात है प्रतिनिधि बड़े भाई देवी सिंह चौधरी व पुत्र पार्थ चौधरी ने वहां पहुँचकर नारियल फोड़कर इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है, मुझे खुशी है कि अब यह रास्ता बनकर नगला चेतनगढ़वासियों की वर्षों पुरानी परेशानी का समाधान करेगा। कई लोग सिर्फ़ बड़े गांवों को देखकर काम करते हैं, लेकिन मेरा सपना है कि हर गांव, हर बस्ती, चाहे जितनी भी छोटी हो, विकास से जुड़ सके। यही मेरा संकल्प है, यही मेरी सेवा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवी सिंह (डीएम साहब) ने शुभारंभ अवसर पर कहा कि पंचायत निधि का उपयोग जनहित के कार्यों में किया जाएगा और विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी को साथ मिलकर काम करना होगा जिससे गांव का विकास हो सके। यह निर्माण कार्य का शुभारंभ पंचायत के विकास कार्यों का हिस्सा है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में इस दौरान केशव पहलवान, वेद प्रधान, बलजीत प्रधान, फतेह सिंह प्रधान, गुड्डू प्रधान, कृष्णा कुंतल, होरी लाल, नगला बर गिर्राज सिंह एवं लक्ष्मण बीडीसी व समस्त सम्मानित लोग मौजूद रहे।