- जीएलए विश्वविद्यालय ने परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के साथ गांव में निकाली जागरूकता रैली
दैनिक उजाला, मथुरा : जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा ने आंझई और जैंत के पांच परिषदीय विद्यालयों को गोद ले रखा है। इन विद्यालयों और बच्चों को संवारने के साथ ही विश्वविद्यालय समीप के गांव में भी जागरूकता अभियान समय-समय स्वच्छ और स्वस्थ्य रहने का संदेश दे रहा है।
शनिवार को जीएलए विश्वविद्यालय ने आंझई और जैंत के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के साथ जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों ने हाथों में विभिन्न स्लोगन के तख्तियां लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।

बच्चों ने कहा कि आजकल तंबाकू सेवन के काफी दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। इसके साथ जगह-जगह प्लास्टिक का भी अधिक प्रयोग किया जा रहा है। जिसका प्रयोग कर सड़कां पर ही फेंका जा रहा है। प्लास्टिक के प्रयोग के कारण पर्यावरण दूषित हो रहा है। हमें स्वच्छता अपनाकर स्वस्थ्य रहने की आवश्यकता है।
स्वस्थ्य रहने के लिए हम सभी को जागरूक होना होगा। बच्चों ने रैली के दौरान गांवों में लोगों द्वार पर जाकर तंबाकू सेवन से बचने के उपाय भी बताये। बच्चों के साथ ही जीएलए के शिक्षा कायाकल्प के पदाधिकारी भी साथ रहे।
इस आयोजन को सफल बनाने में स्कूल प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर राहुल अरोड़ा का उल्लेखनीय योगदान रहा। उनके नेतृत्व में रोहित शर्मा, रोहित, विपिन, पूजा, आरती, पूनम, सरिता, बबीता, नेहा, उमा एवं चंदन ने कार्यक्रम की रूपरेखा को साकार किया और बच्चां का उत्साहवर्धन किया।
जीएलए के कुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय पहले से बीएड के छात्रों के माध्यम से भी ऐसे जागरूकता अभियान चलाता रहा है, लेकिन अब परिषदीय विद्यालयों के बच्चे भी विश्वविद्यालय परिवार से जुड़ गए हैं, तो यह अभियान और सकारात्मक दिशा में चल रहा है।