• राजस्थान में खाटू धाम की धरती पर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने आयोजित किया भव्य अलंकरण समारोह

दैनिक उजाला, मथुरा : राजस्थान की पावन भूमि खाटू धाम में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भव्य अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अह्म योगदान देने वाली देश-विदेश की 35 हस्तियों सहित शिक्षा के क्षेत्र विशेष योगदान देने पर जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के सीएफओ विवेक अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अब अग्रवाल समाज निश्चय ही चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। इसलिए हमें अपनी संस्कृति और संस्कारों का भी विशेष ध्यान देना चाहिए, जो संस्कार हमारे महाराजा अग्रवाल जी एवं कुलदेवी लक्ष्मी जी ने दिए हैं। उसे हमें अनी आने वाली पीढ़ियां में भी डालने का प्रयास करना चाहिए।

तत्पश्चात् देश-विदेश की 35 हस्तियों सहित जीएलए विश्वविद्यालय के सीएफओ विवेक अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान हेतु मुख्य अतिथि सांसद ब्रजमोहन अग्रवाल एवं अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने सम्मानित किया।

इस दौरान विवेक अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी तरक्की का परिचायक है। हमें अपने बच्चों में पूर्वजों द्वारा दिए गए सिद्धांतों को डालने का प्रयास करने की आवश्यकता है। अंत में उन्होंने सम्मेलन के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के भव्य आयोजन पर धन्यवाद दिया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने समस्त टीम को शानदार आयोजन के लिए बधाई दी एवं सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का आभार प्रकट किया। उन्होंने हस्तियों का स्वागत स्मृति चिन्ह् और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक अजय कांत गर्ग, नेपाल गोविंद मुरारी अग्रवाल प्रबंध न्यासी ट्रस्टी श्री श्याम मंदिर, सुनील रामदास अग्रवाल चेयरमैन रामदास द्रोपदी देवी फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़, विपिन गुप्ता संपादक नेशनल एक्सप्रेस, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए उत्तम प्रकाश अग्रवाल, सत्यमेव जयते फाउंडेशन के संस्थापक कन्हैया अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, उद्योगपति हिसार हरियाणा श्याम प्रेमी दीपक आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *