- भक्तिभाव में सेवा करने से होती है आनंद की अनुभूति : विवेक
दैनिक उजाला, मथुरा : कार्तिक मास गोपाष्टमी के पर्व पर एनके ग्रुप परिवार ने तीन वन एवं पंचकोसी परिक्रमार्थियों को पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए प्रसाद वितरित किया।
परिक्रमार्थियों को प्रसाद में एनके ग्रुप के निदेशक एवं जीएलए विश्वविद्यालय के सीएफओ विवेक अग्रवाल ने हलवा पूड़ी का प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर विवेक अग्रवाल ने कहा कि यह अवसर बहुत ही खास है। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी जो अक्षया नवमी के नाम से भी जाना जाता है के अवसर पर तीन वन एवं वृंदावन की परिक्रमा को श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रसाद वितरण के अवसर पर परिक्रमार्थियों का उत्साह देखने लायक था। पूरा परिक्रमा मार्ग हरिनाम संकीर्तन और राधे-राधे के स्वरों से गुंजायमान होता रहा। ऐसे एनके ग्रुप परिवार भक्तिभाव में डूब गया।
विदित रहे कि कार्तिक मास के अवसर पर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा के दौरान मथुरा में कंकाली देवी मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, श्रीकृष्ण जन्मस्थान, महाविद्या देवी मंदिर, चौमुंडा देवी मंदिर, छटीकरा में गरूण गोविंद मंदिर, वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर, राधा बल्लभ मंदिर, गोपेश्वर महादेव मंदिर, निधिवन, टटिया स्था आदि मंदिरों आराध्य प्रभु के दर्शन किए। कुछ श्रद्धालुओं ने सिर्फ वृंदावन और कुछ ने मथुरा की पंचकोसीय परिक्रमा लगाई।
प्रसाद वितरण के दौरान एनके ग्रुप परिवार उपस्थित रहा।