पटना : बिहार की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा की है। सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीते, सरकार उन्हें नौकरी देगी।

मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र खेल परिसर में राष्ट्रीय अंतरजिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर खिलाड़ियों और उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं पढ़ने के साथ-साथ खेलें भी अपने प्रदेश का नाम रौशन करें। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में वर्ष 2012 से लेकर अब तक 235 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। उन्होंने कहा सरकार खिलाड़ियों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। नीतीश ने कहा कि नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीतने वाले खिलाड़ी डीएसपी और एसडीएम बनेंगे।

सीएम ने कहा कि राज्य में राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है या खुशी की बात है। यह विश्व की सबसे बड़ी बुनियादी स्तर पर प्रतिभा खोज अभियान है। भविष्य के लिए खिलाड़ी तैयार करने का यह जरिया है। अब राज्य सरकार की तरफ से ऐसी और प्रतियोगिताएं आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि इसके लिए जो भी मदद की जरूरत होगी, राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी। देश के विभिन्न राज्यों से 6000 खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं, जिसमें बिहार के भी 600 खिलाड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *