• चक्रवाती तूफान मोन्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से फोन पर बात की है

आंध्र प्रदेश की तरफ चक्रवाती तूफान मोन्था बढ़ रहा है। 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आज शाम या रात को ये चक्रवाती तूफान समुद्री तट से टकराएगा। ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आंध्र प्रदेश में भारतीय सेना और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है। ओडिशा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी तेज हवाएं चल रही हैं। इन राज्यों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को अलर्ट पर रखा गया है।

खाली कराए जा रहे गांव

आंध्र प्रदेश में चक्रवाती तूफान मोन्था के मद्देनजर एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने कोठापट्टनम गांव को खाली कराए जाने की घोषणा की है। अधिकारियों ने लोगों से अपने घर खाली करने को कहा है। उप्पदा के 25 बस्तियों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं।

भारी बारिश से 8 किलोमीटर रोड का हिस्सा क्षतिग्रस्त

आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोन्था के आगे बढ़ने से काकीनाडा में समुद्र उफान पर है। काकीनाडा और उप्पदा के बीच जमकर बारिश हो रही है। रोड का लगभग 8 किलोमीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकारियों ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काकीनाडा और उप्पदा के बीच रोड को बंद कर दिया है।

समुद्री तट को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू

चक्रवाती तूफान मोन्था के आने के बीच पुरी में समुद्री तट को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दे रही है। मछुआरों को समुद्री तट पर न आने को कहा गया है।

सीएम नायडू ने अधिकारियों से लिया जायजा

चक्रवात मोन्था के पूर्वी तट के करीब पहुंचने के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों से बात की है। सीएम नायडू ने तटीय क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा और क्षति को कम करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है।

काकीनाडा क्षेत्र के आसपास पहुंचेगा ये चक्रवाती तूफान

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, आईएमडी हैदराबाद के अधिकारी जीएनआरएस श्रीनिवास राव ने कहा, ‘ चक्रवात तूफान मंगलवार शाम या रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच काकीनाडा क्षेत्र के आसपास आंध्र प्रदेश के तट तक पहुंचने की संभाना है। इस दौरान आंध्र प्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण भारी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *