- बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य कांग्रेस-राजद नेताओं ने दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की
नई दिल्ली : बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में महागठबंधन की तैयारियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और अन्य शीर्ष नेताओं के साथ अहम बैठक हुई। इस बैठक में सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की गई।
बैठक में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, राजद सांसद मनोज झा और तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।
सीट शेयरिंग पर मंथन
243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए राजद ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे। हालांकि कांग्रेस अब तक इस मुद्दे पर खुलकर कुछ नहीं कह रही है और उसका रुख है कि सीएम का फैसला चुनाव के बाद लिया जाएगा।
आरजेडी का बड़ा दावा
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की 14 करोड़ जनता पहले ही तेजस्वी यादव को अपना मुख्यमंत्री मान चुकी है। उन्होंने कहा, महागठबंधन में सबकुछ ठीक है और हम महाविजय की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने यह भी तंज कसा कि एनडीए में तो मुख्यमंत्री के कई दावेदार हैं, पहले वे अपने गठबंधन को संभालें।
तेजस्वी-राहुल की यह बैठक न सिर्फ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिहाज से अहम मानी जा रही है, बल्कि इससे महागठबंधन की एकजुटता का संदेश देने की भी कोशिश की गई है।