नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे के कई वीडियो और फोटो सामने आए हैं। इनमें दिख रहा है कि सीढ़ियों पर जूते-चप्पल और कपड़े बिखरे हैं।
इस हादसे के फोटोज से सिलसिलेवार समझिए…

महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शाम 6 बजे से ही भीड़ बढ़ गई थी।

भीड़ बढ़ने पर कुछ लोग पटरियों के किनारे खड़े देखे गए।

प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेनों मे चढ़ने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते देखे गए।

ट्रेनों में लोग ठसाठस भरे हुए थे।

प्लेटफॉर्म बदलने के दौरान फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मच गई।

जब धक्का-मुक्की बढ़ी तो लोग एक-दूसरे को कुचलते हुए बढ़ने लगे। इससे कई लोग गिर गए।

बेहोश महिला को CPR देकर होश में लाने की कोशिश की गई।

भारी भीड़ के कारण ट्रेन में भी कुछ लोग बेहोश हो गए। एक महिला को अस्पताल भेजा गया।

हादसे के बाद रेलवे स्टेशन को खाली कराया गया।

भीड़ को संभालने के लिए कई जगह बैरिकेडिंग कर दी गई।

घायलों को एम्बुलेंस से लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया गया।

स्थिति सामान्य होने पर फुटओवर ब्रिज पर जूते और कपड़े बिखरे दिखे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को पूरी तरह खाली करा लिया गया है।