नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने जब से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, उसके बाद से ही वह आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। बीते दिनों मंगलवार को राहुल दिल्ली के करोलबाग में एक मैकेनिक की वर्कशाॅप का दौरा करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाइक मैकेनिक्स के साथ काफी देर तक बातचीत की। साथ ही बाइक को ठीक करना भी सीखा। इसके साथ ही उन्होंने पेचकस लेकर खुद बाइक रिपेयर भी की। हाथ में पेचकस लिए राहुल गांधी की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है। तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया, ये हाथ भारत का निर्माण करते हैं। इन कपड़ों पर लगी ग्रीस हमारा गौरव और स्वाभिमान है। केवल एक जननायक ही इन्हें प्रोत्साहित करने का काम कर सकता है। भारत जोड़ो यात्रा जारी है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राहुल वर्कशॉप पर खुद हाथ में पेचकस लेकर बाइक रिपेयर भी कर रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, यही हाथ हिंदुस्तान बनाते हैं। इन कपड़ों पर लगी कालिख, हमारी खुद्दारी और शान हैं।