स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। 18 जनवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए कीवी टीम ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। उनकी जगह विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को टीम की कमान दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विलियमसन को वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण आराम दिया गया है और वे अगले महीने लिमिटेड ओवर्स के दौरे के लिए भारत नहीं आएंगे। उनके अलावा टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड और टेस्ट के कप्तान टिम साउदी को भी आराम दिया गया है। गैरी स्टीड की जगह ल्यूक रोंची कोच की भूमिका निभाएंगे। वहीं साउदी की जगह जगह मार्क चैपमैन और जैकब डफी को शामिल किया गया है।
लंबे कद के बेहतरीन तेज गेंदबाज काइल जैमीसन अभी भी पीठ की चोट से नहीं उबर सके हैं। ऐसे में वे इस दौरे पर नहीं जाएंगे। लेग स्पिनर इश सोढ़ी की वनडे टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा बाएं हाथ के बल्लेबाज मार्क निकोल्स को भी शामिल किया गया है। कीवी टीम ने हेनरी शिपली को मौका दिया है।