पनवाड़ी महोबा : उत्तर प्रदेश के पनवाड़ी ब्लाक के ग्राम चौका में बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी द्वारा प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौका तीनों विद्यालय में अलग-अलग तरीके से बच्चों को उनकी योग्यता और उम्र के हिसाब से उनको नैतिक शिक्षा भारतीय संस्कृति व्यवहारिक जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। प्रत्येक विद्यार्थी से अनुरोध किया कि वह अपनी जिज्ञासा और उद्देश्य को लेकर के शिक्षा अध्ययन करें जिससे कि वह लक्ष्य प्राप्त कर सकें।
इसके साथ ही गंगेले ने नारी शक्ति मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत अभियान नशा मुक्ति यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी बच्चों के जन्मदिन मनाएगा टॉफियां बांटी और गीत संगीत के माध्यम से गोष्ठी का आनंद लिया। बच्चों को निरोगी व स्वस्थ रहने के लिए योग प्रशिक्षण भी दिया गया । शपथ संकल्प के साथ बच्चों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए समय सारणी बनाकर पढ़ने के लिए कहा गया ।
विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, नेहा स्वामी शिव प्रकाश, दीपक कौशिक, संगीता साहू, संजय बाबू खरे सभी शिक्षकों ने इस गोष्ठी के बारे में अपने अपने विचार रखे । शिक्षक दीपक कौशिक ने कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि बुंदेलखंड के इकलौते समाजसेवी जो भारतीय शिक्षा संस्कृति संस्कारों को लेकर 15 वर्षों से मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे हैं उनकी अद्भुत शक्ति साहस एवं सामर्थ्य से हम सभी को प्रेरणा लेना चाहिए उनके कार्य करने की क्षमता अद्भूत आध्यात्मिक और आत्मिक शक्ति समाज को दिशा दे रही है संस्था विद्यालय परिवार उनके प्रति आभार व्यक्त करता है।
