सीहोर : सीहोर में चल रहे पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम में भले ही रुद्राक्ष वितरण रोक दिया गया, लेकिन इससे आमजनों की दिक्कतें बरकरार हैं। कार्यक्रम के कारण जहां इंदौर जानेवाली बसों के रूट बदल दिए गए हैं वहीं ट्रेन के यात्रियों की भी परेशानियां लगातार बढ़ रहीं हैं।

सीहोर स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को जबरन चेन पुलिंग कर रोका जा रहा है- पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव कार्यक्रम में सीहोर जाने वाले यात्रियों की भीड़ लगातार रेलवे पर दबाव बना रही है। सीहोर स्टेशन से गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को जबरन चेन पुलिंग कर रोका जा रहा है। यहां 15 मिनट तक ट्रेन को रोककर यात्री चढऩे एवं उतरने का प्रयास करते हैं।

बैरागढ़ रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशन पर अलग-अलग टीमों का गठन कर यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए – भोपाल रेल मंडल ने अब ऐसे लोगों को यह कहकर चेताया है कि चेन पुलिंग कर यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो रही है। यात्रियों से चेन पुलिंग नहीं करने की अपील भी की है. इधर डीआरएम ने बैरागढ़ रानी कमलापति एवं भोपाल स्टेशन पर अलग-अलग टीमों का गठन कर यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

प्रायवेट बस ऑपरेटरों ने इंदौर तक बस ले जाने के लिए शुजालपुरा से देवास होकर रूट बदल लिए – उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के कारण सीहोर में सड़क मार्ग बाधित हो गया है. इसके बाद प्रायवेट बस ऑपरेटरों ने इंदौर तक बस ले जाने के लिए शुजालपुरा से देवास होकर रूट बदल लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *