जयपुर : जयपुर में एक दूल्हा अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए शादी (Wedding) के बाद दुल्हन को अनोखे अंदाज में हेलीकॉप्टर से विदा कर अपने संग ले गया। विदाई के अलग अंदाज को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने दुल्हन की विदाई देखी और हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी ली। दुल्हन को विदा कराने की अनोखा मामला चर्चा का विषय रहा।

चौमूं रोड पर बडपीपली के पास कपूरियों की ढाणी मंगलम विहार निवासी दो बेटियों की शादी के बाद पहली बार ससुराल हेलिकॉप्टर से जाने की हसरत उनके जीवन साथियों ने हेलिकॉप्टर मंगाकर की। इन दोनों का शुक्रवार रात पाणिग्रहण संस्कार हुआ। दोनों नवविवाहित जोड़े हेलिकॉप्टर में बैठकर भांकरोटा के लिए उड़े। इनको देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

जानकारी अनुसार कपूरियों की ढाणी निवासी छीतरमल व लालाराम कपूरिया की बेटी सुनिता व अनिता की शादी शुक्रवार को भांकरोटा निवासी लादूराम टोडावता के पुत्र सागर और नितेश के संग हुई है। शनिवार दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से दोनों जोड़े भांकरोटा के लिए रवाना हुए। बेटियों के परिजन सुल्तान कपूरिया ने बताया कि बेटियों की इच्छा पर हेलिकॉप्टर मंगाया गया। इस बारे में पहले ही ससुराल पक्ष को बता दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *