उज्जैन : महाकाल की नगरी में महाशिवरात्रि की रात ऐतिहासिक रात बन गई। शनिवार की रात को क्षिप्रा नदी के किनारे 18 लाख 82 हजार 229 दीपक जलाकर नया वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया गया। इस बड़े आयोजन को गिनीज बुक ऑफ वर्लड रिकार्ड्स में दर्ज कराने का दावा किया गया है। गौरतलब है कि अयोध्या में पिछले साल करीब 17 लाख दीपक जलाए गए थे, जो अपने आप में एक रिकार्ड था।
‘शिव ज्योति अर्पणम’ कार्यक्रम के तहत हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह, मंत्री, सांसद एवं विधायकों के साथ ही बड़ी संख्या में उज्जैन शहर के लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन नगर वासियों को बधाई दी है।