भोपाल : पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव में अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं। जबकि 1500 से ज्यादा लोग बीमार हैं और 150 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और एक 3 साल का मासूम है।
रुद्राक्ष महोत्सव में बदइंतजामी पर पंडित प्रदीप मिश्रा का जवाब भी बड़ा बेशर्मी भरा आया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मौत तो कहीं भी आ सकती है। लोग बनारस के मंदिर में मरने के लिए ही जाते हैं। जब इंतजामों पर सवाल उठे तो उन्होंने कहा कि सभी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकता हूं। बदइंतजामी और आमजन की मुसीबत पर अब मानव अधिकार आयोग सख्त हुआ है। आयोग ने इस मामले में कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
सीहोर के कुबेर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के तीसरे दिन भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इंदौर और भोपाल राजमार्ग जाम पड़ा हुआ है। लोगों को छोटे और दूसरे रास्तों से सफर तय करना पड़ रहा है। ज्यादातर श्रद्धालु बदइंतजामी के बाद यहां से जा चुके हैं, फिर भी करीब दो लाख श्रद्धालु अभी यहीं हैं। प्रशासन की समझाइश के बाद यहां रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया था। दो दिन में यहां मरने वालों की संख्या तीन हो गई। शुक्रवार को एक महिला और तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।