नई दिल्ली : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की टीम से रणजी ट्रॉफी के लिए शानदार डेब्यू किया है। ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मैच की पहली पारी में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। तेंदुलकर ने 12 चौके और 2 छक्के लगाते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है।

बता दें कि कुछ इसी तरह से 34 साल पहले उनके पिता सचिन तेंदुलकर ने भी डेब्यू किया था। सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा था। अब अर्जुन तेंदुलकर के पास भी शतक बनाने का सुनहरा मौका है। वह शतक बनाकर इस मामले में अपने पिता की बराबरी कर सकते हैं।

बता दें कि राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की शुरुआत काफी खराब रही। गोवा के सलामी बल्लेबाज सुमिरन अमोनकर महज 9 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी की गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अमाघ देसाई 27 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सुयश प्रभुदेसाई ने स्नेहल के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की पार्टनरशिप की। स्नेहल 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो सिद्धार्थ लाड़ भी 17 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद एकनाथ महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

जब पांचवें विकेट के रूप में एकनाथ आउट हुए तब गोवा का स्कोर 201 रन था। सातवें नंबर पर खेलने आए अर्जुन तेंदुलकर ने मंझे हुए बल्लेबाज की तरह शानदार बल्लेबाजी की और सुयश के साथ मिलकर गोवा टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। फिलहाल गोवा का स्कोर 5 विकेट पर 390 रन है। सुयस 340 गेंदों पर 161 रन बनाकर खेल रहे हैं तो अर्जुन तेंदुलकर ने 178 गेंदो पर अपने पहले मैच में ही पहला शतक जड़ दिया है, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *