दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : अपनी ही मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तान का खेल इस टूर्नामेंट में तो खत्म हो गया है, लेकिन अब टीम अपनी अगली सीरीज की तैयारी में जुट गई है। इससे पहले ​कि चैंपियंस ट्रॉफी का नया चैंपियन मिले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से नई सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बीच टी20 सीरीज से मोहम्म रिजवान से कप्तानी​ छीन ली गई है और बाबर आजम को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। हालांकि वनडे में जरूर रिजवान कप्तान हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने वाली है। पहले पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। टी20 इंटरनेशनल में अब पीसीबी ने नया कप्तान बनाया है। इस बार ये जिम्मेदारी सलमान अली आगा को दी गई है। वहीं शादाब खान की टीम वापसी हुई है और वे उपकप्तान बनाए गए हैं। इस टीम में बाबर आजम का नाम नहीं है। पीसीबी की ओर से कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। माना जा रहा है कि इस सीरीज से पाकिस्तान अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुटने जा रहा है। अ​ब ये कहना मुश्किल है कि मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है या फिर उन्हें टीम से बाहर किया गया है। 

वनडे में अभी भी मोहम्मद रिजवान ही कप्तान

इस बीच अगर वनडे टीम की बात की जाए तो वहां पर मोहम्मद रिजवान अपनी कप्तानी बरकरार रखने में कामयाब हो गए हैं। वहां पर सलमान अली आगा को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। इस टीम में बाबर आजम हैं, लेकिन शाहीन शाह अफरीदी का नाम इस लिस्ट में नहीं दिख रहा है। इतना ही नहीं सैम अयूब और फखर जमां की वापसी भी अभी तक होती हुई नजर नहीं आ रही है। यानी उनकी चोट शायदा ज्यादा गंभीर है, जो वे आने वाले कुछ और महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। 

ये रहा न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान सीरीज का शेड्यूल

टी20 इंटरनेशनल सीरीज की बात की जाए तो इसका आगाज 16 मार्च से होगा, पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 18 और तीसरा 21 मार्च को खेला जाना है। 23 मार्च को चौथा और 26 मार्च को आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही टी20 सीरीज खत्म हो जाएगी। 29 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज होगा। पहला मैच नेपियर में खेला जाना है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 अप्रैल को होगा और सीरीज का समापन 5 मार्च को आखिरी मैच के साथ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *