दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगातार 3 मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। 4 मार्च को नॉकआउट में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हराया था। हालांकि अब मुकाबला दुबई में है, जहां स्पिनर हावी है। ऐसे में भारत को 3 एडवांटेज मिल सकते हैं।

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है। टीम को एक जगह पर खेलने का फायदा भी मिल रहा है। टीम को ट्रैवल नहीं करना पड़ रहा, प्लेइंग-11 सिलेक्शन में आसानी हो रही। प्लेयर्स एक ही जगह, एक ही होटल में रह रहे हैं। इतना ही नहीं, एक ही मैदान पर प्रैक्टिस भी कर रहे हैं।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टीम इंडिया का वनडे रिकॉर्ड ओवरऑल काफी शानदार है। यहां भारत ने 9 वनडे खेले और एक भी नहीं गंवाया। भारत को 8 में जीत मिली, जबकि एक मैच टाई रहा। हालांकि टीम यहां पहली बार ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी। हालांकि दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट के 8 मैच खेले गए। 4 में भारत और 4 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इसलिए कंगारुओं से कड़ी चुनौती मिल सकती है।

धीमी पिच होने की वजह से 250 प्लस स्कोर नहीं बने​​​​​​ रहे

दुबई में अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैच हुए। धीमी पिच होने की वजह से तीनों मैचों में 250 प्लस स्कोर नहीं बने। पिच स्लो होने की वजह से ही भारतीय स्पिनर को सेमीफाइनल में इसका फायदा मिल सकता है।

  • भारत ने पहला मैच बांग्लादेश से खेला। पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश 228 रनों पर सिमट गया। फिर भी भारत को छोटा सा स्कोर चेज करने में 46.3 ओवर लग गए।
  • भारत ने दूसरा मैच पाकिस्तान से खेला। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान 241 रनों पर ढेर हो गया। विराट कोहली की सेंचुरी से भारत ने 42.3 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।
  • भारत ने तीसरा मैच न्यूजीलैंड से खेला। पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 249 रन ही बना सकी। जवाब में कीवी टीम 205 रनों पर ही सिमट गई। भारत के स्पिनर्स ने 9 विकेट लिए।

भारतीय स्पिनर्स की इकोनॉमी 5 से कम

दुबई की धीमी पिच भारत ने 3 मैच में 4 स्पिनर्स को मौके दिए। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने तीनों मैच खेले। 5 से कम की इकोनॉमी से रन खर्च किए और 9 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका मिला, उन्होंने मौके को भुनाया और महज 4.20 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 5 विकेट झटक लिए।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण को तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह मौका मिला था। टीम ने मोहम्मद शमी और हार्दिक पंड्या के रूप में 2 पेसर्स खिलाए थे। स्क्वॉड में वॉशिंगटन सुंदर के रूप में पांचवां स्पिनर भी मौजूद है, जो बैटिंग भी कर लेते हैं। हालांकि, 4 स्पिनर्स के प्लेइंग-11 में होते हुए पांचवें प्लेयर का शामिल होना मुश्किल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *