- एडिलेड में होने वाले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे मुकाबले में सभी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है, जो इससे पहले पर्थ वाले मैच में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे
दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच की तैयारी अब जोरों पर है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहले ही मैच की तरह दूसरे मैच में भी सभी की नजर विराट कोहली और रोहित शर्मा पर रहने वाली है। भले ही रोहित और कोहली पर्थ में बहुत सस्ते में आउट हो गए हों, लेकिन उम्मीद की जानी चाहिए कि दूसरे मैच में उनकी एक बड़ी पारी आएगी। खास तौर पर विराट कोहली इससे पहले जब यहां खेलने के लिए उतरे थे, तब उनके बल्ले से शानदार शतक आया था।
विराट कोहली की वनडे में लंबे समय बाद वापसी काफी निराशाजनक रही। कोहली ने बॉल को कई खेलीं, लेकिन जैसे ही रन बनाने की बारी आई वे आउट हो गए। वे अपना खाता तक खोलने में कामयाब नहीं हो पाए। ये ना केवल विराट कोहली, बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए भी बड़ा झटका था। लेकिन आपको याद होना चाहिए कि इससे पहले जब कोहली इसी एडिलेड के मैदान पर खेलने के लिए उतरे थे, तब उन्होंने शानदार शतक जड़ा था। इतना ही नहीं आखिरी वनडे और आखिरी टेस्ट दोनों में कोहली से बल्ले से शानदार शतक आया था। ये बात कोहली को खुद भी पता होगी। जाहिर है कि पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद भी इस बात से जरूर विराट कोहली का आत्मविश्वास बढ़ा होगा, जो उनके नाम आएगा।
एडिलेड में कैसे हैं विराट कोहली के आंकड़े
वैसे अगर विराट कोहली के आंकड़े एडिलेड पर देखे जाएं तो वे काफी अच्छे हैं। कोहली ने यहां पर 5 टेस्ट खेलकर 527 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। इस मैदान पर कोहली का औसत 52.70 का है। अब कोहली टेस्ट नहीं खेलते हैं, इसलिए फोकस वनडे पर करते हैं। कोहली ने अब तक एडिलेड में 4 वनडे मैच खेलकर 244 रन बनाने का काम किया है। इसमें दो शतक शामिल हैं। यानी कोहली या तो यहां जल्दी आउट हो गए हैं, लेकिन अगर एक बार टिक गए तो बिना शतक लगाए वापस नहीं गए हैं। यहां कोहली का औसत 61 का है, जिसे काफी अच्छा कहा जा सकता है।
अब फिर से सभी की नजर कोहली पर
कोहली अब भारत के लिए केवल एक ही फॉर्मेट खेल रहे हैं। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से वे रिटायर हो गए हैं। इसलिए उन्हें टच में आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है। अब सभी की नजर अगले मैच में कोहली पर होगी कि वे तीसरे नंबर पर आकर कितनी बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं। अगर कोहली का बल्ला चला तो फिर टीम इंडिया सीरीज बराबरी पर लाने में भी ज्यादा पीछे नहीं रहेगी।

