दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हार गई है। बारिश से प्रभावित मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने बारिश के कारण तय किए गए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए। जोश फिलिप ने 37 रन की पारी खेली।
फ्लॉप हुए रोहित, विराट, गिल और अय्यर
भारत के टॉप-4 बल्लेबाज इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित शर्मा 10, विराट कोहली शून्य और कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर भी 11 रन ही बना सके।
प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।
भारतीय कप्तान गिल 10 रन बनाकर आउट

गिल को नाथन एलिस ने विकेटकीपर जोश फिलिपी के हाथों कैच कराया।
9वें ओवर की पहली बॉल पर भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां पर कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन एलिस ने विकेटकीपर जोश फिलिपी के हाथों कैच कराया। एलिस ने अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया है।
विराट कोहली शून्य पर आउट, स्टार्क ने पवेलियन भेजा

विराट कोहली शून्य पर आउट हुए।
7वें ओवर में भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। यहां विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने कूपर कॉनोली के हाथों कैच कराया।
रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट

रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने स्लिप पर मैट रेनशॉ के हाथों कैच कराया।
भारतीय टीम ने चौथे ओवर की चौथी बॉल पर पहला विकेट गंवाया। यहां रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने स्लिप पर मैट रेनशॉ के हाथों कैच कराया।
हेजलवुड की शॉर्ट लेंथ बॉल उछलकर रोहित शर्मा की छाती तक आई। रोहित ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल पर पुश करना चाहते थे, लेकिन स्लिप पर कैच दे बैठे।

रोहित शर्मा का विकेट सेलिब्रेट करते जोश हेजलवुड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी।

