दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत ने बॉलिंग चुनी। इंग्लिश टीम 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए। उन्होंने पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।

तिलक ने चौका लगाकर जिताया

13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तिलक वर्मा ने मार्क वुड के खिलाफ चौका लगाया। इसी के साथ टीम ने 133 रन का टारगेट 12.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तिलक 19 और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने 2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट लिया।

अभिषेक ने 20 गेंद पर फिफ्टी लगाई

अभिषेक शर्मा ने अपने टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई।

अभिषेक शर्मा ने अपने टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई।

अभिषेक शर्मा ने जैमी ओवर्टन के खिलाफ 9वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने 20 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली। अभिषेक ने अपने टी-20 करियर की दूसरी फिफ्टी लगाई। वे एक सेंचुरी भी लगा चुके हैं।

आर्चर ने सैमसन-सूर्या को पवेलियन भेजा

संजू सैमसन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

संजू सैमसन ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

पांचवें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन को गस एटकिंसन के हाथों कैच आउट कराया। सैमसन ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए, उनकी पारी में 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। आर्चर ने फिर ओवर की पांचवीं गेंद पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी कैच आउट करा दिया। सूर्या खाता भी नहीं खोल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner