दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया क्रिकेट विश्व कप 2023 में ग्रुप स्टेज के सभी 9 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जाएगी। रविवार को दीवाली के दिन भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के मुकाबले में कोलकाता के ईडन गार्डन में नीदरलैंड्स के सामने थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचाया और 410 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शतक लगाने में कामयाब रहे। जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 250 रन ही बना पाई। उन्हें 160 रन से हार झेलनी पड़ी। विश्व कप क्वालिफायर जीतकर आई नीदरलैंड्स ने इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराकर सबको चौकाया लेकिन वह प्वाइंट टेबल में 9 मैचों में दो जीत और 7 हार के साथ 10वें स्थान पर ही रही।
जीत बनाम ऑस्ट्रेलिया (6 विकेट से)
जीत बनाम अफगानिस्तान (8 विकेट से)
जीत बनाम पाकिस्तान (7 विकेट से)
जीत बनाम बांग्लादेश (7 विकेट से)
जीत बनाम न्यूजीलैंड (4 विकेट से)
जीत बनाम इंगलैंड (100 रन से)
जीत बनाम श्रीलंका (302 रन से)
जीत बनाम साऊथ अफ्रीका (243 रन से)
जीत बनाम नीदरलैंड्स (160 रन से)
टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के पहले 5 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी की थी जहां वह बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रहा। वहीं, ग्रुप स्टेज के आखिरी 4 मुकाबलों में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रत्येक टीम को 100से ज्यादा रन से हराने में सफल रही। टीम इंडिया ने श्रीलंका को भी 302 रन से धूल चटाई जोकि विश्व कप में उनकी सबसे बड़ी जीत है।
ऐसी रही भारतीय पारी
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और शुभमन गिल की बदौलत पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े थे। शुभमन 51 रन बनाकर आऊट हुए। दूसरे छोर पर रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर अच्छे शॉट लगाए। विराट ने इस दौरान एक विश्व कप में सर्वाधिक 7 बार 50+ स्कोर करने का सचिन तेंदुलकर और शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड भी बराबर किया। वहीं, रोहित बतौर कप्तान विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तन बने। कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियों खेलीं। रोहित और विराट की विकेट गिरने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल स्कोरबोर्ड को मजबूत करते चले गए। अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी।