• बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह भी नाराज हैं, उन्होंने नाम लिए बिना चिराग के दावों पर सवाल उठाया है

पटना: ऐसा लगता है कि NDA में सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर उभरे असंतोष की आंच अब छोटे सहयोगी दलों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी तक भी पहुंच गई है। बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह भी नाराज हैं। उन्होंने नाम लिए बिना चिराग के दावों पर सवाल उठाया है और पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है।

नीतीश कुमार भी सीट बंटवारे से नाराज

कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार सीट बंटवारे से भारी नाराज हैं। नाराजगी इसलिए नहीं कि बीजेपी से बराबर की सीटें मिली हैं। गुस्सा इस बात का कि उनकी सीटिंग सीटें चिराग के खाते में जा रही हैं। सियासी गलियारों में ये अफवाह भी है कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के सीट बंटवारे के रणनीतिकारों को फटकार लगाई है। इसी बीच उन्होंने एक बड़ा कदम भी उठा कर अपना रुख साफ कर दिया।

9 सीटों को लेकर नाराज नीतीश कुमार

जोर का हल्ला है कि नीतीश कुमार 9 उन सीटों को लेकर नाराज हैं जो चिराग पासवान की लोजपा रामविलास के खाते में चली गई हैं। कहा जा रहा है कि इसको लेकर उन्होंने JDU के रणनीतिकारों की क्लास भी लगा दी। इसके बाद तेजी से बीजेपी आलाकमान से बातचीत का दौर शुरू हुआ और अब खबर है कि सीट बंटवारे में कई सीटों को इधर से उधर यानी पार्टियों में अदल-बदल किया जा सकता है। इसके बाद किसी खास जगह पर जदयू के रणनीतिकारों की बैठक भी हुई है। माना जा रहा है कि NDA में जल्द ही सीटों को लेकर फिर से बंटवारा होगा।

मंत्री रत्नेश सदा को नीतीश ने दिलवा दिया सिंबल

एक तस्वीर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में JDU के प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन सर्राफ एक कागज देते हुए मंत्री रत्नेश सदा के साथ खड़े हैं। कहा जा रहा है कि ललन सर्राफ ने मंत्री रत्नेश सदा को सहरसा की सोनबरसा सीट से सिंबल दे दिया है। ये चर्चा है कि संजय झा की जगह नीतीश ने अपने कुछ खास नेताओं को आगे कर दिया है। इसी कड़ी में ललन सर्राफ ने रत्नेश सदा को सिंबल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *