उज्जैन : उज्जैन. शहर में पति पत्नी के रिश्ते और प्यार की झलक दिखाई दी। नहाते वक्त पति डूबने लगे तो पत्नी ने भी आव देखा न ताव, तुरंत ही उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
इंदौर से उज्जैन देवदर्शन और शिप्रा स्नान के लिए आए 70 वर्षीय वृद्ध रामघाट पर अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। यह देख उनकी 65 वर्षीय पत्नी ने भी नदी में छलांग लगा दी और बचाने की कोशिश की, हालांकि वे भी डूबने लगीं. तभी घाट पर मौजूद तैराक दल के सदस्यों ने कूदकर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
महाकाल पुलिस ने बताया कि इंदौर के रहने वाले अभिजीत पंवार (70) पत्नी लीला के साथ देव दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। वे सुबह रामघाट पर स्नान के लिए आए. शिप्रा में स्नान के दौरान अभिजीत पंवार अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
पति को नदी में डूबता देख उनकी पत्नी लीला ने भी उन्हें बचाने के लिए शिप्रा में छलांग लगा दी। हालांकि इस दौरान वे दोनों ही डूबने लगे. तभी वहा उपस्थित तैराक दल के सदस्य सोनू खडके व जग्गू ठाकुर भी नदी में कूद गए और दोनों को बाहर निकाल लिया। शिप्रा दल के सदस्यों ने बताया कि अगर कुछ और देर हो जाती तो दोनों पति पत्नी डूब जाते।
घाट पर काई होने से पैर फिसला
पति को डूबते देख उसकी पत्नी ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इससे दोनों पति पत्नी नदी में डूबने लगे थे। शोर सुनकर घाट पर मौजूद मां शिप्रा तैराक दल के सदस्य सोनू खड़के व जग्गू ठाकुर ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर अभिजीत पवार व उसकी पत्नी को सकुशल बाहर निकाल लिया।