भोपाल : राजधानी के छोला मंदिर इलाके में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। स्वजन जब उसके कमरे में पहुंचे तो वह बेसुध पड़ा था। स्वजन तुरंत उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे। समय पर उपचार मिलने की वजह से युवक की जान बच गई। युवक के कमरे से एक सुसाइट नोट मिला है, जिसमें उसने पड़ोस में रहने वाली दो सगी बहनों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिक्योरिटी गार्ड के कमरे से 2 पेज का एक सुसाइड नोट मिला है इसमें इलाके की दो युवतियों पर दुष्कर्म के मामले में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। युवक ने नोट में लिखा है कि मोहल्ले में रहने वाली दो सगी बहनों ने उसे झूठे केस में फंसाकर पैसे मांगने के लिए प्रताडि़त किया है, इसलिए आत्महत्या कर रहा हूं। अब मैं लाइफ से हार चुका हूं भगवान’ मुझे अब दुनिया में कभी मत भेजना। पुलिस युवक के होश में आने का इंतजार कर रही है। ताकि बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके। जिन दो बहनों पर आरोप है वह उसके घर के पीछे ही रहती हैं।
‘मापा-मम्मी मुझे माफ करना’
पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना। मैं इतनी टेंशन नहीं झेल पा रहा। मेरी लाइफ में क्या चल रहा है, मुझे भी नहीं पता। न तो चैन से जीने दे रहीं, न मरने दे रही हैं। बस उसे छोडऩा मत। मेरी लाइफ बर्बाद कर दी। मेरे मरने के बाद शायद उसको आराम मिल जाएगा। मैं अपनी लाइफ से हार चुका हूं। उसने और उसकी बहन ने मेरा जीना मुश्किल कर दिया है। दोनों ने इतना ब्लैकमेल किया कि मैं बता नहीं सकता।
ताया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड नोट में जिन दो बहनों का जिक्र किया है, वे मोहल्लेे में उसके घर के पीछे ही रहती हैं। पुलिस इस मामले में उनके भी बयान लेगी।