• लाश के बगल बैठकर रोता रहा मासूम

बरेली : बरेली में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी। 1 साल पहले महिला ने प्रेमी के लिए अपने पति और हिंदू धर्म को छोड़ दिया था। मुस्लिम धर्म अपनाकर चार साल के बेटे के साथ प्रेमी के साथ रहती थी।

घरवालों का कहना है- अब प्रेमी उसके साथ नहीं रहना चाहता था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार को दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। प्रेमी ने चार साल के बेटे के सामने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात के बाद प्रेमी फरार हो गया। जब महिला काफी देर तक बाहर नहीं निकली, तो पड़ोसियों ने घर जाकर देखा। वहां महिला की लाश पड़ी थी। चार साल का बेटा लाश के पास बैठकर रो रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस को बेटे ने बताया- गुड्डू ने मम्मी की हत्या कर दी। घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगंगा नगर कॉलोनी के सेक्टर-7 की है।

पुलिस ने महिला के परिजनों से पूछताछ की।

पुलिस ने महिला के परिजनों से पूछताछ की।

जानिए मामला…

मीरा शर्मा पीलीभीत जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर रिछौला गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी आठ साल पहले भुता के गांव मल्हपुर निवासी पवन से हुई थी। दोनों के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा राहुल छह साल का है, जबकि छोटा बेटा गोविंद चार साल का है।

उसके घर पर शाहजहांपुर निवासी मुस्लिम युवक गुड्डू उर्फ आशिक का आना-जाना था। महिला के बच्चे उसे मामा कहते थे। दो साल पहले गुड्डू से उसका अफेयर हो गया, फिर दोनों करीब आ गए। एक साल पहले महिला ने पति को छोड़ दिया और छोटे बेटे को लेकर प्रेमी के घर चली आई।

वह रामगंगा नगर सेक्टर-7 में एक क्वार्टर में गुड्डू के साथ किराए पर रहने लगी थी। शुक्रवार दोपहर दो बजे पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी कि मीरा का शव उसके कमरे में पड़ा है। इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस पहुंची, तो चार साल का बेटा गोविंद लाश के पास बैठा था और रो रहा था। उसने पुलिस को बताया- मेरी मां को मामा गुड्डू ने मार डाला। वारदात की सूचना पर सीओ हाईवे नीलेश मिश्रा और फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची। टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया।

यह तस्वीर मृतका मीरा की है, जिसकी उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। वह 1 साल से प्रेमी के साथ रह रही थी।

यह तस्वीर मृतका मीरा की है, जिसकी उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। वह 1 साल से प्रेमी के साथ रह रही थी।

बहन बोली- गुड्डू कहता था, मैं उसे मार दूंगा

मृतका की बहन संगीता ने बताया- बहन को दौरे पड़ते थे। मुझे लगा कि उसे फिर से दौरा पड़ा होगा। मैं पड़ोस के डॉक्टर के पास गई, लेकिन डॉक्टर ने घर जाने से इनकार कर दिया। पड़ोसियों ने मुझसे कहा कि ये तो मर चुकी है। तब मैं पुलिस चौकी गई और घटना की जानकारी दी।

मेरी बहन शादीशुदा थी। वह जिस गुड्डू नाम के युवक के साथ रह रही थी, वह भी पहले से शादीशुदा था। गुड्डू मेरी बहन से पीछा छुड़ाना चाहता था। दो महीने पहले गुड्डू दिल्ली में अपनी पत्नी के पास चला गया था। तब मेरी बहन मीरा दिल्ली में गुड्डू के पास गई और उसे अपने साथ ले आई। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मारपीट भी होती थी। गुड्डू अक्सर कहता था कि मैं इसे मार दूंगा। आज उसने मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी।

पति बोला- मेरा उससे अब कोई संबंध नहीं

महिला के पति पवन ने बताया- छोटा बेटा गोविंद गुड्डू को मामा कहता था। पुलिस ने मुझे फोन कर सूचना दी कि मेरी पत्नी की हत्या हो गई है। मैंने पुलिस से कहा- अब मेरा उससे कोई मतलब नहीं है। उसने मुझे धोखा दिया। वह अपने बच्चे को छोड़कर चली गई थी। ऐसी औरत से मेरा अब कोई रिश्ता नहीं है। उसने जो किया, उसके साथ ऐसा ही होना था।

पति ने कहा- ऐसी औरत से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं है। उसने जो किया, तो उसके साथ ऐसा ही होना था।

पति ने कहा- ऐसी औरत से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं है। उसने जो किया, तो उसके साथ ऐसा ही होना था।

आरोपी प्रेमी फरार, पुलिस तलाश में जुटी

SP नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया- महिला के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। महिला का प्रेमी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *