नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज चुनाव आयोग पर बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मर गया है, सफेद कपड़ा भेंट करना होगा। अखिलेश यादव कल मिल्कीपुर में हुए उपचुनाव में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है। इसी संबंध में जब उनसे सवाल पूछा गया तो वे आयोग पर बिफर गए। उन्होंने कहा-चुनाव आयोग मर गया है, हमें सफेद कपड़ा भेंट करना होगा’।

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया। उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई की भी मांग की। अखिलेश यादव ने दावा किया, ‘‘पुलिस-प्रशासन का रवैया अलोकतांत्रिक रहा। दर्जनों बूथों पर समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंटों को डराया-धमकाया गया।’’ सपा प्रमुख ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने मिल्कीपुर में बेईमानी के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए। भाजपा के गुंडों ने मिल्कीपुर उपचुनाव को प्रभावित करने के लिए अराजकता की। पुलिस-प्रशासन का उन्हें खुला संरक्षण मिला। पुलिस-प्रशासन ने भाजपा के गुंडों को खुली छूट देकर चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन किया।’’ 

डर का माहौल बनाकर मतदान को प्रभावित करने का आरोप

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस-प्रशासन ने मतदाताओं के बीच डर का माहौल बनाकर मतदान को प्रभावित किया गया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के समर्थकों ने खुद स्वीकार किया है कि उन्होंने फर्जी मतदान किया है। यादव ने कहा कि फर्जी मतदान करते हुए कुछ लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने स्वयं पकड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मिल्कीपुर उपचुनाव में रायपट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त हैं। निर्वाचन आयोग को और क्या सबूत चाहिए।’’ 

https://twitter.com/AHindinews/status/1887370054217699647?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1887370054217699647%7Ctwgr%5Ec1ef5cc44275cf9427e5ae65ddd54e07cd2b5f6c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2F

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए निर्वाचन आयोग से शिकायत की कि कुछ बूथों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट अश्वनी कुमार एवं चौकी प्रभारी (खंडासा) अनुराग पाठक व पीठासीन अधिकारी ने मिलकर मतदान को प्रभावित किया। उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कई मतदान केन्द्रों पर समाजवादी पार्टी के एजेंटों को या तो बाहर कर दिया गया या एजेन्ट ही नहीं बनाया गया। ज्यादातर बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं। सपा नेता ने कहा कि ईवीएम तो कई जगह खराब रही परन्तु कुटिया अमानीगंज में दो घंटे से ज्यादा मशीन खराब रही और मतदान बाधित रहा। उन्होंने कहा कि पर्ची के बावजूद कई जगहों पर मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया। यादव ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी पहचान करने के बहाने उन्हें ‘‘भयभीत और अपमानित’’ किया गया। यादव ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा ने चुनाव प्रक्रिया को ध्वस्त कर दिया है। वह लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है। उपचुनाव सिर्फ खानापूर्ति आयोजन बनकर रह गया है। सरकार के अधिकारी, कर्मचारी खुलेआम फर्जी मतदान कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के समर्थक मतदाताओं को वोट नहीं डालने दिया गया।’’ 

एसपी-बीजेपी के बीच प्रतीष्ठा की लड़ाई

मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है क्योंकि यह सीट राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण अयोध्या जिले का हिस्सा है। पिछले साल के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा सीट जीतने के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद द्वारा सीट खाली करने के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव द्वारा मिल्कीपुर उपचुनाव के संबंध में लगाए गए आरोपों के जवाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन दावों को निराधार और चुनाव में सपा की हार के बाद निराशा का परिणाम बताया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner