- किसी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
दैनिक उजाला, डेस्क : इस दुनिया में लोगों जहां कुछ अलग या फिर अतरंगी दिखता है, वो उसे अपने फोन के कैमरे में कैद कर लेते हैं और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर देते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर उसमें से अधिकतर वीडियो आपके टाइमलाइन पर भी आते होंगे अगर वो वाकई में अतरंगी और अनोखे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं। आपने अब तक न जानें कितने ही वायरल पोस्ट देखे होंगे। अब उस लिस्ट में एक नए वीडियो को शामिल करने का समय आ गया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
आप अब तक न जानें कितनी ही शादियों में गए होंगे और वहां एक से बढ़कर एक तरह की सजावट और अलग-अलग ट्रेंड को देखा होगा मगर शायद ही कभी कुछ ऐसा देखा होगा जो वायरल वीडियो में दिखा। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि वहां पर कुछ लड़कियों को परी का ड्रेस पहनाकर एक साथ खड़ा कर दिया गया है। उन्हें देख ऐसा लगा रहा है कि ये कोई परिलोक है जहां कुछ परियां एक साथ खड़ी हैं। एक शख्स यह सब देख हैरान हो गया और उसने वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @renuy305 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘देखो शादी में नया ट्रेंड परी उड़-परी उड़।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- परियों को उड़ाओ तो मानें। दूसरे यूजर ने लिखा- शादियों में कुछ भी चल रहा है आजकल। तीसरे यूजर ने लिखा- पापा की परी सच में आ गई। चौथे यूजर ने लिखा- बस यही नहीं देखा था, बहुत शुक्रिया ये वीडियो शेयर करने के लिए।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। दैनिक उजाला लाइव किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।