- एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, उस फोटो में एक रेजिग्नेशन लेटर नजर आ रहा है जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को शायद ही रोक पाएंगे
दैनिक उजाला, डेस्क : हर दिन लोग कुछ न कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते रहते हैं। आप जब भी स्क्रोल करेंगे तो आपके हर एक पोस्ट के बाद कुछ अलग और नया देखने को मिलेगा। किसी पोस्ट में फोटो होती है तो किसी पोस्ट में स्क्रीनशॉट या फिर वीडियो नजर आता है। इन्हीं सब में से कुछ ऐसे भी होते हैं जो इंटरनेट की जनता का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं और वो वायरल हो जाते हैं। आप रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने न जानें कितने ही वायरल पोस्ट देखे होंगे और फिर उसके मुताबिक रिएक्शन भी दिया होगा। अभी एक अनोखा रेजिग्नेशन लेटर वायरल हो रहा है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। आइए आपको बताते हैं कि उसमें क्या लिखा है।
जब भी कोई इंसान किसी ऑफिस में रेजिग्नेशन देता है तो वो उसके पीछे का कारण बताता है कि वो ऑफिस क्यों छोड़ रहा है। कोई पर्सनल ग्रोथ कारण बताता है तो कोई कुछ और लिखता है। लेकिन इस बंदे ने तो अलग ही बात लिख दी है। वायरल फोटो में लिखा है, ‘डीयर सर, मैं कल से ऑफिस नहीं आऊंगा, मेरे खेत की जमीन से हाईवे निकल गया है।’ उसका मतलब यह है कि उसकी जमीन से हाईवे निकला है तो पैसा अच्छा-खासा मिला होगा और अब उसे नौकरी करने की जरूरत नहीं है। यह सब मजाकिया अंदाज में लिखा है मगर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
यहां देखें वायरल पोस्ट
आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @TazaTamacha नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में ‘कौन कौन समझा इस बात को’ लिखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को कई सारे लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वो मालामाल हो गया, नौकरी की ऐसी की तैसी। दूसरे यूजर ने लिखा- अब तो करोड़ों मिलेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- मैं तो बिना मेल के जॉब छोड़ दूंगा भाई, वो किस्मत वाले होते हैं जिनकी जमीन से हाईवे निकल आता है।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। दैनिक उजाला लाइव किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।