- सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हुई थीं
- अब जल्द ही भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट की धरती पर वापसी होने वाली है
नई दिल्ली : भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) 9 महीने से भी ज़्यादा समय से अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। सुनीता और दूसरे अमेरिकी एस्ट्रोनॉट बुच विल्मोर (Butch Wilmore) को 5 जून, 2024 को अंतरिक्ष में भेजा गया था और दोनों तब से दोनों वहीं फंसे हुए हैं। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) पर सुनीता और बुच के काफी समय बिताने के बाद भी नासा (NASA) उन्हें वापस नहीं ला पा रहा था। वहीं धरती पर सभी उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन अब जल्द ही यह इंतज़ार खत्म होने वाला है। सुनीता जल्द ही धरती पर वापस लौटने वाली हैं।
सुनीता इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से धरती के लिए रवाना हो गई हैं। उनके साथ बुच, निक हेग (Nick Hague) और अलेक्जेंडर गोर्बुनोव (Aleksandr Gorbunov) भी हैं और चारों एस्ट्रोनॉट्स, एलन मस्क (Elon Musk) की स्पेस रिसर्च कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के ड्रैगन कैप्सूल (Dragon Capsule) से धरती पर लौट रहे हैं। भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर सुनीता और अन्य एस्ट्रोनॉट्स को लेकर ड्रैगन कैप्सूल, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अलग हुआ और धरती के लिए रवाना हो गया।

धरती पर पहुंचने में लगेगा कितना कितना समय?
नासा के अनुसार सुनीता को धरती पर वापस पहुंचने में करीब 17 घंटे का समय लगेगा। ऐसे में 19 मार्च को तड़के सुबह 3 बजकर 27 मिनट तक सुनीता की धरती पर लैंडिंग की संभावना जताई जा रही है। अगर मौसम में कुछ खराबी हुई, तो लैंडिंग में लगने वाला समय बढ़ भी सकता है। हालांकि नासा के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम के साफ रहने की संभावना है। सुनीता और अन्य एस्ट्रोनॉट्स की लैंडिंग अमेरिका (United States Of America) के फ्लोरिडा (Florida) राज्य में अटलांटिक सागर (Atlantic Ocean) में होगी।
एलन मस्क ने भी शेयर किया लाइव-स्ट्रीमिंग वीडियो
ड्रैगन कैप्सूल की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से अनडॉकिंग और सुनीता समेत अन्य सभी एस्ट्रोनॉट्स के धरती पर वापस लौटने की यात्रा और उसके शुरू होने से पहले और दौरान की पूरी प्रोसेस की लाइव-स्ट्रीमिंग को एलन मस्क ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। एलन इस मिशन के लिए काफी उत्साहित हैं।