जयपुर : राजस्थान में रविवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला आज सोमवार को भी जारी है। सुबह करीब 11 बजे झालावड़ जिले में कई जगह बारिश और ओलावृष्टि हुई। जयपुर सहित कई जिलों में रविवार रात को भी अच्छी बारिश हुई। इससे पहले रविवार को राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश हुई और कई जिलों में ओले गिरे। उदयपुर में तो ओलों के कारण सड़कों पर बर्फ की चादर सी बिछ गई।
उदयपुर के अलावा माउंट आबू, सिरोही, करौली, बूंदी, अजमेर सहित कई अन्य जिलों में भी ओले गिरे। इसके साथ ही शेखावाटी, हाड़ौती क्षेत्र के साथ पाली, सिरोही, जालोर, भरतपुर, अलवर सहित अधिकांश जिलों में बरसात हुई। उदयपुर जिले के ग्रामीण अंचल में रविवार तड़के करीब साढ़े 4 बजे आधे घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई। कई इलाकों में करीब 100 ग्राम तक के ओले गिरे। भारी ओलावृष्टि से फसल, सब्जी, फल आदि पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।
खरसाण क्षेत्र में खेतों में ओलो की चादर बिछ गई। गेहूं, जौ, सरसों, अफीम की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। खेत, खलिहान, रास्ते सभी चादर में तरह ढक गए। चारो ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही थी, मानो यह जम्मू-कश्मीर हो। घरों में लोग खोड़ी, फावड़ा, कुदाली से ओलों को हटाते रहे। रास्तों में दो-दो फीट के ओलों के ढेर लग गए है। जिस ओर नजर घुमाओ उस तरफ ओले ही ओले दिख रहे हैं।

इनका कहना-
- नानू राम गाडरी सरपंच ग्राम पंचायत मजावड़ा पंचायत में 500 बीघा की फसल नष्ट हो गई है सरकार पूरी फसल का मुआवजा दिलाए।
- कल्याण सिंह वार्ड पंच मजावड़ा पंचायत में फसल पूरी तरह तबाह हो गई हैं गेहूं की फसल की बालियां पूरी तरह टूट कर अलग हो गई।
- नरेंद्र सिंह, किसान मजावड़ा खेती में ओले की चादर जम गई है मानो सुबह कोई आसमान से आफत गिर रही हो हमारी फसल पूरी तरह से खत्म हो गई है।