जम्मू : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का समापन समारोह सोमवार 30 जनवरी को आयोजित हुआ। भारी बर्फबारी के बीच भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में बड़ी संख्या में लोग, कांग्रेस के नेता सहित कई विपक्षी दलों ने नेता शामिल हुए। समापन समारोह में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े अनुभव शेयर किए। साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। भारी बर्फबारी के बीच श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में रैली को संबोधित करने से पहले राहुल गांधी ने छाता हटवा दिया और खुले आसमां में बर्फबारी के बीच अपना भाषण दिया।
समापन समारोह में राहुल गांधी ने कहा, “मैंने हिंसा देखी और सही है। मोदी जी, अमित शाह जी और आरएसएस के लोगों ने हिंसा नहीं सही है, वह डरते हैं। हम जम्मू-कश्मीर में चार दिन पैदल चले, बीजेपी का कोई नेता पैदल नहीं चल सकता है, क्योंकि वो डरते हैं।”
भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर अपने स्पीच में दादी इंदिरा गांधी को यादकर राहुल गांधी भावुक भी हुए। उन्होंने कहा जब मैं स्कूल में था तो फोन पर खबर मिली की कि दादी को गोली लगी है। राहुल ने कहा जिन लोगों ने हिंसा नहीं सहा हो उनके लिए इसे समझना आसान नहीं। मैंने दादी और पिता जी को खोया है।