दैनिक उजाला डेस्क : बचपन सबसे अनमोल समय होता है। यह एकमात्र ऐसा समय होता है जहा कोई ज़िम्मेदारियां नहीं होती न किसी प्रकार की कोई चिंता न कोई दबाव। बस सारा ध्यान मौज मस्ती के ऊपर होता है। डर होता तो सिर्फ स्कूल से मिले होमवर्क का और मम्मी की चप्पल का लेकिन फिर भी वह समय सबसे अच्छा समय था।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिससे पढ़ कर आपके बचपन की यादे ताज़ा हो जाएगी। बता दे की यह पोस्ट @Laiiiibaaaa द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है। यह एक 6 साल के लड़के का दैनिक दिनचर्या (Daily routine) का टाइम टेबल है। इसमें उसने अपने पूरे दिन को घंटों और मिनट के हिसाब से बांट दिया है। कब क्‍या करना है, कितने समय सोना है कब खाना है, कब पढ़ना है सबका टाइम फ‍िक्‍स किया है।

15 मिनट पढ़ाई
हैरानी की बात है कि पढ़ाई के लिए उसने सिर्फ 15 मिनट रखे हैं, जबकि टीवी देखने के लिए एक घंटा। उसके साथ ही दादा-दादी के साथ आम खाने और अन्य सभी मजेदार चीजों के लिए 1 घंटा और फाइटिंग टाइम के लिए तीन घंटे रखा है। सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते ही यह पोस्ट वायरल हो गयी। गुरुवार को इसे शेयर किया गया था और अब तक 10 लाख से ज्‍यादा बार इसे देखा जा चुका है। लोग प्‍यार भरे इमोजी शेयर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि कैसे वह भी ऐसी दिनचर्या (टाइम टेबल ) बनाते थे। इस वीडियो पर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा- पढ़ाई के लिए 15 मिनट और नहाने के लिए 30 मिनट। अन्य ने लिखा- क्या पढ़ेगा रे तू…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner