दैनिक उजाला, स्पोर्ट्स डेस्क : एशिया कप हैब्रिड मॉडल में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने गुरुवार को टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन के वैन्यू का ऐलान कर दिया है।
31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा। ACC द्वारा जारी वैन्यू सूची में शहरों के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है।
इसके तहत सिर्फ 4 ही मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। बाकी मुकाबले श्रीलंका में होंगे। इस तरह यह मेजबान पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। जबकि श्रीलंका की बल्ले-बल्ले हो गई है। बता दें कि शेड्यूल के मुताबिक, इस बार एशिया कप का आगाज 31 अगस्त को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।
एशिया कप में 6 टीमों के बीच होंगे 13 मैच
इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमों के बीच 13 मैच खेले जाएंगे। इसमें फाइनल भी शामिल है, जो संभवतः श्रीलंका में ही खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। सभी 6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा।